आज कल सोशल मीडिया पर हर एक चीज पर मीम बना दिए हैं।ऐसे में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन अपने एक मीम को लेकर चर्चा में आ गए हैं। खुद पीटरसन ने एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
ये मीम तेजी से वायरल हो रहा है। इस मीम में फैंस देख सकते हैं कि केविन पीटरसन अजीब अंदाज में पुल शॉट खेलते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वह बॉलीवुड के सुपरहिट गाने 'डोला रे डोला' में नजर आ रहे हैं।
पिटरसन को डोला रे डोला गाने के साथ फोटोशॉप किया गया है।इस मीम पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। इसे शेयर करते हुए केविन ने लिखा, ओह नो...। सामने आये मीम मेंकेविन पीटरसन का पुल शॉट पोज में माधुरी दीक्षित व ऐश्वर्या राय के साथ ऐसे पेश किए गए हैं कि मानों डांस कर रहे हों।केविन ने इसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।