Kesari New Poster: 'केसरी' के नए पोस्टर में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ी का दिखा जबरदस्त रोमांटिक लुक
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 14, 2019 09:57 IST2019-03-14T08:55:01+5:302019-03-14T09:57:01+5:30
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'केसरी' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है

Kesari New Poster: 'केसरी' के नए पोस्टर में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ी का दिखा जबरदस्त रोमांटिक लुक
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'केसरी' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय हवलदार ईश्वर सिंह का रोल निभा रहे हैं, जबकि परिणीति उनकी पत्नी की भूमिका में होंगी. फिल्म के नए पोस्टर में दोनों लीड स्टार्स रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इस पोस्टर को शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में 'केसरी' लिखा है. बता दें कि फिल्म में अक्षय और परिणीति के बीच एक रोमांटिक गाना भी पिछले दिनों फिल्माया गया था. इस गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद परिणीति ने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
🍂 #Kesaripic.twitter.com/lo2wFhINxh
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 13, 2019
10 हजार सैनिक से लड़ेगे 21 बटालियन
केसरी फिल्म सिक्ख बटालिय की रियल कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में अक्षय के साथ 21 बटालियन हैं जो 10 हजार पठानों के साथ लड़ते हुए दिखाई देंगे। ट्रेलर में अक्षय के बोले गए डायलॉग, ''आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा खून वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी। सुनकर आपके गूजबम होना तय है। अक्षय केसरी इसके पहले रिलीज हुए पोस्टर में भी अक्षय कुमार बटालियन के लुक में नजर आए थे।