कैटरीना कैफ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दिखाया आइना, कहा- महिला केन्द्रित विषय पर लिखने के मामले में अभी काफी पीछे है बॉलीवुड

By भाषा | Updated: December 2, 2019 16:31 IST2019-12-02T16:31:53+5:302019-12-02T16:31:53+5:30

कैटरीना ने यह बयान बरखा दत्त द्वारा संचालित ‘वी द वीमेन’ कार्यक्रम में दिया। उन्होंने कहा, 'मैं ऐसी कहानी की तलाश में हूं और लोगों से इस बारे में बात भी कर रही हूं।’

Katrina Kaif said - Bollywood is still far behind in writing on women centric subject | कैटरीना कैफ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दिखाया आइना, कहा- महिला केन्द्रित विषय पर लिखने के मामले में अभी काफी पीछे है बॉलीवुड

कैटरीना कैफ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दिखाया आइना, कहा- महिला केन्द्रित विषय पर लिखने के मामले में अभी काफी पीछे है बॉलीवुड

अभिनेत्री कैटरीना कैफ का मानना है कि महिला केन्द्रित विषयों पर लिखने के मामले में बॉलीवुड अभी काफी पीछे है। अदाकारा ने कहा, ‘‘ जब आप अमेरिकी सिनेमा को देखते हैं या जो पश्चिम में हो रहा है, आपको महिलाओं के लिए बेहतरीन स्क्रिप्ट मिलेंगी।

वहां ऐसा बड़े स्तर पर हो रहा है, जिन फिल्मों में शार्लीज़ थेरॉन, निकोल किडमैन काम कर रही हैं। ये वे अदाकाराएं हैं जो लंबे समय से फिल्म जगत में बनी हैं।’’ कैटरीना ने कहा, ‘‘ उन्हें बेहतरीन लेखन और किस्सागोई का साथ मिला है। अगर आप ‘बिग लिटल लाइज’ या अन्य मशहूर शो देखेंगे, वे महिलाओं को ध्यान में रख कर लिखे गए हैं और उसी हिसाब से बनाए गए हैं। इस लिहाज से हम महिलाओं के लिए लिखने के मामले में काफी पीछे हैं।’’

कैटरीना ने यह बयान बरखा दत्त द्वारा संचालित ‘वी द वीमेन’ कार्यक्रम में दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ऐसी कहानी की तलाश में हूं और लोगों से इस बारे में बात भी कर रही हूं...।’’ कैटरीना ने कहा कि उन्हें ऐसे चरित्र की तलाश है जिसमें भावनात्मक जीवंतता हो। उन्होंने ‘भारत’ और ‘जीरो’ जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे इन फिल्मों में अपने किरदार से भावनात्मक रूप से जुड़ी थीं।

Web Title: Katrina Kaif said - Bollywood is still far behind in writing on women centric subject

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे