कैटरीना कैफ और विक्की कौशल वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए लेंगे हेलीकॉप्टर का सहारा

By वैशाली कुमारी | Updated: December 3, 2021 21:32 IST2021-12-03T21:25:09+5:302021-12-03T21:32:42+5:30

9 दिसंबर को ये जोड़ा हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे का होने जा रहा है। वहीं इनकी शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरें मीडिया के जरिए  सामने आ रही है।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal will take the help of a helicopter to reach the wedding venue | कैटरीना कैफ और विक्की कौशल वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए लेंगे हेलीकॉप्टर का सहारा

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए लेंगे हेलीकॉप्टर का सहारा

Highlights 7 दिसंबर से विक्की और कैटरीना की शादी की रस्में शुरु होने जा रही हैं कैटरीना के हाथों में रचाने के लिए राजस्थान की स्पेशल मेहंदी मंगवाई गई है

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के प्यार के चर्चे हर तरफ हो रहे है। वहीं अब दोनों ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले है। खबर है कि 9 दिसंबर को ये जोड़ा हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे का होने जा रहा है। वहीं इनकी शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरें मीडिया के जरिए  सामने आ रही है। वहीं एक खबर यह आई है कि, कैटरीना और विक्की ने वेडिंग वेन्यू तक आसानी से पहुंचने का तोड़ निकाल लिया है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने चॉपर से फोर्ट बरवाड़ा पहुंचने का फैसला किया है वहीं खबरों के अनुसार यह दोनो एसा इसलिए करेगें क्योकि अगर वो सड़क के रास्ते वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने की कोशिश करते हैं तो रास्ते में उन्हें फैंस और मीडिया की रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में उन्होंने तय किया है कि वो हेलीकॉप्टर से अपने वेडिंग वेन्यू तक पहुंचेंगे।  पहले ये जोड़ा जयपुर जाएगा जहां से चॉपर में बैठकर ये फोर्ट बरवाड़ा पहुंचेंगे।  

सूत्रो के मुताबिक 7 दिसंबर से विक्की और कैटरीना की शादी की रस्में शुरु होने जा रही हैं। 7 दिसंबर को सबसे पहले संगीत होगा और फिर 8 को मेहंदी। वहीं कैटरीना के हाथों में रचाने के लिए राजस्थान की स्पेशल मेहंदी मंगवाई गई है। बताते चलें कि 9 दिसंबर को दोनों सात फेरे लेंगें और हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध कर एक दूसरे के हो जाएंगे। कहा ये भी जा रहा है कि 10 दिसंबर को दोनों शादी का ग्रैंड रिस्पेशन देंगे जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे।  
 

Web Title: Katrina Kaif and Vicky Kaushal will take the help of a helicopter to reach the wedding venue

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे