कश्मीरी पंडितों के दर्द बयां करता है 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर, बॉलीवुड में कदम रखेंगे सादिया और आदिल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 7, 2020 15:28 IST2020-01-07T15:28:09+5:302020-01-07T15:28:09+5:30

फिल्म 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' में सादिया और आदिल खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। दोनों की ये पहली फिल्म है।

kashmiri pandits vidhu vinod chopra film shikara trailer | कश्मीरी पंडितों के दर्द बयां करता है 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर, बॉलीवुड में कदम रखेंगे सादिया और आदिल

कश्मीरी पंडितों के दर्द बयां करता है 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' का ट्रेलर, बॉलीवुड में कदम रखेंगे सादिया और आदिल

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के दर्द को बयां विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' में एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई जा रही है जो 1990 में कश्मीर से बेघर कर दिए गए थे। इस फिल्म से दो नए स्टार्स अपनी डेब्यू कर रहे हैं।

 फिल्म 'शिकारा : अ लव लैटर फ्रॉम कश्मीर' में सादिया और आदिल खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। दोनों की ये पहली फिल्म है।  आदिल फिल्म शिव कुमार को रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, सादिया फिल्म में शांति को रोल निभा रही हैं। ये दोनों पहली बार हिंदी सिनेमा में कोई फिल्म कर रहे हैं।

ट्रेलर में दोनों ने बहुत ही दमदार एक्टिंग पेश की है। दोनों एक दम मझे हुए कलाकार लग रहे हैं। इमोशन्स और दर्द दोनों ने बखूबी पेश किया है। ट्रेलर के बाद स्टार्स की जमकर तारीफ की जा रही है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शरणार्थी पंडितों को खाने के लिए सिर्फ टमाटर दिए गए थे। करीब 2.30 मिनट के ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग्स भी सुनाई दिए हैं जो कश्मीरी पंडितों के हालात बयां कर रहे हैं। ट्रेलर के आखिर में एक्ट्रेस सादिया कह रही हैं- हम आएंगे वतन अपने और यहीं पे दिल लगाएंगे, यहीं मरेंगे और यहीं के पानी में हमारी राख बहायी जाएगी।
 

Web Title: kashmiri pandits vidhu vinod chopra film shikara trailer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे