कार्तिक आर्यन की धमकी के बाद थिएटर में रिलीज नहीं होगी अल्लू अर्जुन की यह फिल्म, निर्माता ने कहा- 20 करोड़ का हुआ नुकसान, अभिनेता पर लगाया आरोप

By अनिल शर्मा | Published: January 25, 2022 02:36 PM2022-01-25T14:36:25+5:302022-01-25T15:51:15+5:30

शहजादा का निर्माण भूषण कुमार और अमन गिल के सहयोग से अल्लू अरविंद (जिन्होंने अला वैकुंठपुरमुलु का सह-निर्माण भी किया है) द्वारा किया जा रहा है। मनीष ने दावा किया कि उन्हें 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

kartik aaryan accused of extremely unprofessional behaviour after threatening to walk out of shehzada producer manish shah | कार्तिक आर्यन की धमकी के बाद थिएटर में रिलीज नहीं होगी अल्लू अर्जुन की यह फिल्म, निर्माता ने कहा- 20 करोड़ का हुआ नुकसान, अभिनेता पर लगाया आरोप

कार्तिक आर्यन की धमकी के बाद थिएटर में रिलीज नहीं होगी अल्लू अर्जुन की यह फिल्म, निर्माता ने कहा- 20 करोड़ का हुआ नुकसान, अभिनेता पर लगाया आरोप

Highlightsअल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु का हिंदी डब वर्जन रिलीज नहीं होने देना चाहते हैं कार्तिक आर्यननिर्माता ने कहा कि कार्तिक ने कहा कि अगर इसका हिंदी वर्जन रिलीज हुआ तो शहजादा छोड़ देंगेशहजादा के निर्माता मनीष शाह ने कार्तिक आर्यन पर गैर-पेशेवर होने का आरोप लगाया है

मुंबईः शहजादा फिल्म के निर्माता मनीष शाह ने अभिनेता कार्तिक आर्यन पर गैर-पेशेवर होने का आरोप लगाया है। मनीष शाह ने दावा किया है कि कार्तिक आर्यन ने शहजादा छोड़ने की धमकी दी और कहा कि अगर उनकी फिल्म (अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु) का हिंदी डब वर्जन रिलीज हुआ तो वह इसका हिंदी रीमेक 'शहजादा' छोड़ देंगे।

मनीष शाह ने कहा कि कार्तिक के इस रवैए के कारण  अल्लू अर्जुन की फिल्म का हिंदी डब वर्जन को थिएटर में रिलीज रद्द कर दी गई है। मनीष ने कहा कि वह अब इसे अपने टीवी चैनल पर रिलीज करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अल्लू अर्जुन और अन्य निर्माताओं के साथ अपने रिश्ते के कारण टूट गए, न कि कार्तिक के कारण, जिसे उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता के रूप में वर्णित किया, जिसे वह नहीं जानते।

इंडिया टूडे डॉट इन को दिए साक्षात्कार में मनीष ने कहा कि अगर कार्तिक इस स्तर पर चले गए होते तो शहजादा के निर्माताओं को 40 करोड़ रुपये का नुकसान होता। "यह उनके लिए बेहद गैर-पेशेवर था। मनीष शाह ने यह भी दावा किया कि इस वजह से उन्हें 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि हिंदी-डब संस्करण हाल ही में अल्लू-स्टारर पुष्पा: द राइज से बेहतर प्रदर्शन करेगा। मनीष ने बताया कि अला वैकुंठपुरमुलु की डबिंग पर उन्होंने 2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

गौरतलब है कि शहजादा का निर्माण भूषण कुमार और अमन गिल के सहयोग से अल्लू अरविंद (जिन्होंने अला वैकुंठपुरमुलु का सह-निर्माण भी किया है) द्वारा किया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक किसी विवाद में फंस गए हैं। अभिनेता ने दोस्ताना 2 पर धर्मा प्रोडक्शंस से नाता तोड़ लिया, जिसके लिए उन्होंने कुछ हिस्सों की शूटिंग भी की थी। धर्मा ने ब्योरा देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह इस मामले पर 'सम्मानजनक चुप्पी' बनाए रखेगा।

Web Title: kartik aaryan accused of extremely unprofessional behaviour after threatening to walk out of shehzada producer manish shah

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे