सैफ अली खान से शादी से पहले लोगों ने करीना कपूर को किया था आगाह, कहा था- वह 2 बच्चों के पिता और तलाकशुदा हैं
By स्वाति सिंह | Updated: June 12, 2020 00:03 IST2020-06-11T23:52:21+5:302020-06-12T00:03:57+5:30
'कॉफी विद करण' शो के दौरान करीना कपूर ने खुलासा किया कि सैफ से शादी करने से पहले करीना को कई लोगों ने रोकने की कोशिश की थी। करीना ने कहा, 'लोगों ने मुझे कहा था कि वो तो तलाकशुदा है, उनके तो दो बच्चे हैं, तुम पक्का उससे शादी करना चाहती हो?'

करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी।
मुंबई: करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध जोड़ियों में शुमार है। दोनों से साल दोनों ने 2012 में शादी की थी। करीना कपूर ने पहले ही एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'टशन' के दौरान उनकी और सैफ अली खान की नजदीकियां बढ़ी थीं। वहीं, बेबो ने 'कॉफी विद करण' में खुलासा किया कि सैफ अली खान से शादी करने से पहले कई लोगों ने उन्हें मना किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने तो उन्हें चेतावनी भी थी। बेबो ने बताया कि लोगों का कहना था कि सैफ 2 बच्चों के पिता हैं और तलाकशुदा व्यक्ति हैं। उनसे शादी करना सही नहीं है।
कॉफी विद करण' में करीना प्रियंका चोपड़ा के साथ गईं थी, यहां जब करण ने बेबो से पूछा आपने इतने बढ़िया इंसान से शादी की है, आपके लिए ये कैसा था? इसपर करीना कपूर ने बताया, 'मुझे खुशी है कि लोग अपने प्यार के बारे में अधिक बातें करने लगे हैं। जब मैं सैफ से शादी करना चाहती थी तो हर कोई ऐसे व्यवहार करता था कि उनके दो बच्चे हैं, वह तलाकशुदा हैं। कई लोगों ने सवाल भी किया कि क्या आपको पक्का है कि आप सैफ से शादी करना चाहती हैं? वो ऐसे बोलते थे कि आपका करियर खत्म हो जाएगा। इन सब बातों से मुझे लगता था कि प्यार में पड़ना इतना बड़ा अपराध है? शादी करना इतना बड़ा अपराध है? चलो इसे करते हैं और देखते हैं कि आगे क्या होता है।'
बता दें कि करीना कपूर से पहले सैफ अली खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। उनके दो बच्चे भी हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। हालांकि, सैफ और अमृता सिंह का 2004 में तलाक हो गया था। इसके काफी समय बाद करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम तैमूर है।