फरवरी 2021 में दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना कपूर खान, जानिए किस तारीख को आएगा नन्हा मेहमान

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 15, 2020 13:46 IST2020-08-15T13:46:25+5:302020-08-15T13:46:25+5:30

करीना कपूर खान और सैफ अली खान फरवरी 2021 में पेरेंट्स बनने वाले हैं। ऐसे में फैंस इस गुड न्यूज़ से काफी खुश हैं।

Kareena Kapoor Khan's second baby arriving in February 2021 | फरवरी 2021 में दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना कपूर खान, जानिए किस तारीख को आएगा नन्हा मेहमान

फरवरी 2021 में दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना कपूर खान, जानिए किस तारीख को आएगा नन्हा मेहमान

Highlightsजिस हॉस्पिटल में तैमूर का जन्म हुआ था करीना वहीं अपनी दूसरी डिलीवरी भी करवा सकती हैंपटौदी और कपूर खानदान का हर सदस्य इस गुड न्यूज़ से काफी खुश है

करीना कपूर खान और सैफ अली खान अब जल्द ही फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस स्टार कपल ने खुद इस बात की पुष्टि की है। वहीं, फैंस इस गुड न्यूज़ से काफी खुश हैं। मालूम हो, करीना और सैफ की तरफ से हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी किया गया था। इसके जरिए दोनों ने बताया, 'हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारा परिवार बढ़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों को उनके सभी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।'

वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, तैमूर अली खान का छोटा भाई या बहन फरवरी 2021 में आने वाला है। बताया जा रहा है कि जिस हॉस्पिटल में तैमूर का जन्म हुआ था करीना वहीं अपनी दूसरी डिलीवरी भी करवा सकती हैं।  यही नहीं, ये भी बताया जा रहा है कि करीना बीच फरवरी में मां बनने वाली हैं और वो इस समय साढ़े महीने की प्रेग्नेंट हैं। 

हालांकि, अभी तक इस बारे में सैफ और करीना ने कोई कमेंट नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, करीना कपूर 21 फरवरी को दूसरी बार मां बनने वाली हैं।  बता दें, फैंस लगातार सैफ और करीना को लगातार बधाई दे रहे हैं। यही नहीं, पटौदी और कपूर खानदान का हर सदस्य इस गुड न्यूज़ से काफी खुश है। मालूम हो, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी बेहद खुश हैं। 

Web Title: Kareena Kapoor Khan's second baby arriving in February 2021

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे