पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 17, 2020 09:29 IST2020-08-17T09:29:08+5:302020-08-17T09:29:08+5:30
प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद पहली बार करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक बार फिर से फैंस करीना को बधाई दे रहे हैं।

पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया है। 16 अगस्त 1970 को मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिग्गज क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के घर पैदा हुए सैफ आज एक सफल अभिनेता हैं। सैफ अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं। ऐसे में एक बार फिर एक्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
ऐसे में इस खास मौके पर करीना कपूर खान ने आज बेहद शानदार तरीके से अपने पति सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाई दी। यही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर दो वीडियो भी पोस्ट कीं। ऐसे में अब फैंस बेबो के इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। यही नहीं, ये वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक वीडियो में सैफ और करीना एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद पहली बार करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। करीना को बेबी बंप फ्लॉन्ट के साथ देखकर फैंस एक बाद फिर से एक्ट्रेस को जमकर बधाईदे रहे हैं। एक्ट्रेस के बेबी बंप का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही करीना ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन के स्पार्कल को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।' बता दें, करीना कपूर खान और सैफ अली खान फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। फैंस को ये जोड़ी बेहद पसंद है। यही कारण है कि इस स्टार कपल की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। दोनों ने साल 2012 में शादी की थी। अब दोनों के एक बेटा है जिसके नाम तैमूर अली है। यही नहीं, दोनों जल्द ही दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं।