करण जौहर ने पीएम मोदी को लिखा नोट, कही ये बेहद अहम बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 3, 2020 08:31 IST2020-10-03T08:31:38+5:302020-10-03T08:31:38+5:30

फिल्ममेकर करण जौहर ने गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को एक नोट लिखा है। फिल्ममेकर ने इस नोट में बताया कि बॉलिवुड के द्वारा आजादी के 75 साल का जश्न मनाने का प्लान है।

karan-johar-writes-note-for-pm-narendra-modi | करण जौहर ने पीएम मोदी को लिखा नोट, कही ये बेहद अहम बात

करण जौहर ने पीएम मोदी को लिखा नोट, कही ये बेहद अहम बात

Highlights 2 अक्टूबर को फिल्ममेकर करण जौहर ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को एक नोट लिखाफिल्ममेकर ने बताया कि बॉलिवुड के द्वारा आजादी के 75 साल का जश्न मनाने का प्लान है।

करण जौहर बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। करण ड्रग्स पार्टी के कारण चर्चा में हैं हालांकि डायरेक्टर इस बात को गलत बता चुके हैं। अब 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती को करण जौहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। करण के इस नोट में फिल्म जगत का जिक्र किया गया है।

करण जौहर ने बताया कि वह और पूरी फिल्म इंडस्ट्री देश की संस्कृति, इसके महान इतिहास और शौर्य पर कई फिल्में बनाने जा रही है। उन्होंने ने बताया कि बॉलिवुड के द्वारा आजादी के 75 साल का जश्न मनाने का प्लान है।

करण जौहर ने ट्वीट करते हुए एक नोट में लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे लिए ये गर्व की बात है कि हम इस महान देश पर कहानियां बनाने जा रहे हैं जब आजादी के 75 साल का जश्न मनाया जाएगा।

डायरेक्टक ने लिखा है कि Change Within’ मुहिम के तहत फिल्म इंडस्ट्री साथ में आ कुछ ऐसी कहानियां दिखाना चाहती है जिसमें देश की संस्कृति, उसका शौर्य दिखाया जा सके। कहानियों ने ही हमें बनाया है और इस देश के हर कोने में ऐसी कई कहानियां हैं जो प्रेरणा देती हैं। पिछले साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजकुमार हिरानी ने एक फिल्म बनाई थी। अब हम फिर आजादी का जश्न मनाने के लिए कुछ बेहतरीन मुहिम के साथ खुद को जोड़ने जा रहे हैं।

जैसा कि हम इस यात्रा को शुरू कर रहे हैं, यह भारत के विचार की आत्मा को पोषित करने के लिए कहानी कहने के भव्य युग की एक नई शुरुआत का गवाह है। प्रेरणा स्रोत हमारे माननीय प्रधानमंत्री से हम निरंतर मार्गदर्शन चाहते हैं, हम फिल्म बिरादरी के सदस्यों को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए हमारी योजना की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।

बताते चलें कि करण जौहर की इस मुहिम में एकता कपूर, राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी, साजिद नडियालवाला, दिनेश विजान जैसे कई फिल्ममेकर शामिल हैं।

Web Title: karan-johar-writes-note-for-pm-narendra-modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे