करण जौहर की नजर में अनन्या पांडे बॉलीवुड की नई आलिया भट्ट, कह डाली ये बात
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: September 5, 2019 13:29 IST2019-09-05T13:24:04+5:302019-09-05T13:29:23+5:30
अनन्या पांडे की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखकर गुरु करण जौहर का मानना हैं की वो बॉलीवुड की अगली अलिया भट्ट हैं. अनन्या पांडे को बॉलीवुड में फिल्ममेकर करण जौहर ने ही लांच किया था

करण जौहर की नजर में अनन्या पांडे बॉलीवुड की नई आलिया भट्ट, कह डाली ये बात
अपनी डेब्यू फिल्म 'Student of the Year 2' से पहले ही अनन्या पांडे ने अपनी दूसरी फिल्म 'Pati Patni Aur Wo' साइन कर ली थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. इसके अलावा अनन्या पांडे जल्द ही ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में नज़र आने वाली हैं. अनन्या पांडे को बॉलीवुड में फिल्ममेकर करण जौहर ने ही लांच किया था.
भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'Student of the Year 2' ना चल पाई हो पर अनन्या पांडे अब पोपुलर स्टार किड बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड सेक्सी पिक्स को लेकर छाई रहती हैं.
मुंबई मिरर की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक़ अनन्या पांडे की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखकर उनके गुरु करण जौहर का मानना हैं की वो बॉलीवुड की अगली अलिया भट्ट हैं. करण जौहर ने अलिया भट्ट को साल 2012 में आई फिल्म 'Student of the Year' से बॉलीवुड में लांच किया. ये बात तो जगजाहिर है कि आलिया उन्हें अपना मेंटर मानती हैं.
आपको बता दे अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म 'Student of the Year 2' में आलिया ने कैमियो किया था और टाइगर श्रॉफ के साथ एक गाने पर डांस भी किया था. अक्सर पार्टीज में आलिया और अनन्या को एक साथ पोज़ देते हुए देखा गया है. अब ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा की क्या अनन्या पांडे, अलिया भट्ट की तरह पोपुलर हो पाएंगी या नहीं.