जब यूजर ने करण जौहर को बोला 'गे', मिला करारा जवाब

By मेघना वर्मा | Updated: August 18, 2019 11:56 IST2019-08-18T11:47:56+5:302019-08-18T11:56:13+5:30

कुछ दिनों पहले करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था। दिल्ली के अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा वीडियो में दिख रहे बॉलीवुड स्टार्स से नाराज है।

karan johar reply to person who says him a 'gay' | जब यूजर ने करण जौहर को बोला 'गे', मिला करारा जवाब

जब यूजर ने करण जौहर को बोला 'गे', मिला करारा जवाब

Highlightsकरण जौहर रिसेंटली अपने एक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में थे।करण जौहर जल्द ही फैंस के बीच 'तख्त' फिल्म को लेकर आने वाले हैं।

करण जौहर बॉलीवुड के कुछ उन फिल्म मेकर्स में से एक हैं जिन्होंने कितने ही सितारों का करियर बना दिया है। करण जौहर वो डायरेक्टर है जिनके अंडर काम करना हर न्यू कमर्स का सपना होता है। वहीं करण जौहर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ दिनों पहले करण जौहर के घर पर हुई पार्टी की बात करें या करण जौहर की लव लाइफ की। रिसेंटली एक ट्विटर यूजर ने करण पर पर्सनल कमेंट किया है। जिसका उन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया है। 

दरअसल करण जौहर और राजीव मसंद को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा,'करण जौहर की जिंदगी पर एक फिल्म बननी चाहिए। जिसका नाम होगा, करण जौहर द गे।' यूजर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए करण जौहर ने लिखा, 'आप तो बहुत समझदार हैं अभी तक कहां छुपा कर रखा था खुद को आपने? इन दुनिया में होने के लिए आपका शुक्रिया...और ट्विटर पर आज का सबसे अच्छा टॉपिक छेड़ने के लिए शुक्रिया।'

करण जौहर का ये ट्वीट चंद मिनटों में वायरल हो गया है। तंज कसते हुए करण जौहर का ये ट्वीट खूब पढ़ा और रीट्वीट किया जा रहा है। बता दें करण जौहर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। उनसे बातों में जीतना किसी भी स्टार्स के लिए थोड़ा मुश्किल है। करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण में भी बड़े-बड़े सितारों की बोलती बंद कर देते हैं। बाद में ये ट्वीट इतना ट्रोल हो गया कि यूजर को अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा।

कुछ दिनों पहले करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था। दिल्ली के अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा वीडियो में दिख रहे बॉलीवुड स्टार्स से नाराज है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सभी पर ड्रग्स के नशे में होने का आरोप लगाया है। अब मुंबई पुलिस में स्टार्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे। 

करण जौहर के शेयर किए हुए इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, विक्की कौशल, अयान मुखर्जी और जोया अख्तर जैसे बड़े कलाकार दिख रहे हैं। अकाली दल के नेता ट्विटर पर मुंबई पुलिस के दो पेज की शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने सभी स्टार्स के डोप टेस्ट करवाने की अपील भी की है।

 

Web Title: karan johar reply to person who says him a 'gay'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे