झूठा निकला अभिताभ बच्चन का वादा, जानिए क्यों कपिल की शादी के बाद रिसेप्शन से भी बनाई दूरी?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 25, 2018 13:34 IST2018-12-25T13:34:49+5:302018-12-25T13:34:49+5:30

कौन बनेगा करोड़पत‍ि सीजन 10 के एक एपिसोड में जा कपिल शर्मा भी शामिल हुए थे। इस वक्त कपिल ने अमिताभ बच्चन को शादी में आने का न्योता भी द‍िया था और अमिताभ ने कहा था, "आपने कहा है तो जरूर आना है, बस आप सूचना दे कब की तारीख है।

kapil sharma mumbai reception amitabh bachchan not attend party | झूठा निकला अभिताभ बच्चन का वादा, जानिए क्यों कपिल की शादी के बाद रिसेप्शन से भी बनाई दूरी?

झूठा निकला अभिताभ बच्चन का वादा, जानिए क्यों कपिल की शादी के बाद रिसेप्शन से भी बनाई दूरी?

 कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा की शादी 12 द‍िसंबर को पंजाब में पारंपर‍िक रीति र‍िवाज के साथ गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ हुई। जहां परिवार के अलावा छोटे पर्दे के कई सितारों ने मौजूदगी दर्ज करवाई। अब कपिल ने बॉलीवुड और छोटे पर्दे के अपने दोस्तों के लिए सोमवार को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया। जहां एक एक बड़े सितारे ने मौजूदगी दर्ज करवाई।

हालांकि पार्टी में एक शख्स नहीं दिखा, जिसका कपिल के अवाला फैंस को भी बेसब्री से इंतजार था। वो थे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन।  दरअसल हाल ही में सार्वजनिक तौर पर उन्होंने कपिल से वादा किया था कि वे उनकी शादी के जश्न में शामिल होने जरूर आएंगे। जबकि वो नहीं गए अब वो पार्टी में वो कहीं नजर नहीं आए,  अमिताभ पहले ब‍िग बी का पार्टी में आना तय माना जा रहा था।

 कौन बनेगा करोड़पत‍ि सीजन 10 के एक एपिसोड में जा कपिल शर्मा भी शामिल हुए थे। इस वक्त कपिल ने अमिताभ बच्चन को शादी में आने का न्योता भी द‍िया था और  अमिताभ ने कहा था, "आपने कहा है तो जरूर आना है, बस आप सूचना दे कब की तारीख है। कप‍िल शर्मा ने कहा था, "सर, आप नेशनल टीवी पर प्रॉमिस कर रहे हैं, इतनी सारी ऑड‍ियंस मौजूद है। इस पर अमिताभ ने बस इतना कहा, "अब कहा है तो जरूर आना होगा। 

अब सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि अमिताभ को अपना वादा तोड़ना पड़ा है। दरअसल अमिताभ इन द‍िनों अपनी फिल्म 'झुंड' की शूट‍िंग कर रहे हैं और वह  शूट‍िंग मुंबई से बाहर हैं। शायद यही कारण है कि उनको कपिल से किए वादे को तोड़ना पड़ा है।
 

Web Title: kapil sharma mumbai reception amitabh bachchan not attend party

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे