स्वस्थ होते ही सिंगर कनिका कपूर ने कर दी बड़ी पेशकश, कोरोना मरीजों को देना चाहती हैं अपना प्लाज्मा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 28, 2020 08:03 IST2020-04-28T08:00:13+5:302020-04-28T08:03:33+5:30

गायिका कनिका कपूर को लखनऊ पुलिस ने सरोजिनी नगर थाने में 30 अप्रैल को हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने के संबंध में सोमवार को एक नोटिस भेजा।

kanika kapoor ready for give plasma to for covid 19 patient | स्वस्थ होते ही सिंगर कनिका कपूर ने कर दी बड़ी पेशकश, कोरोना मरीजों को देना चाहती हैं अपना प्लाज्मा

फाइल फोटो

Highlightsकनिका कपूर कोरोना से मुक्त हो चुकी हैं। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर अब कोरोना संक्रमित लोगों की मदद करना चाहती हैं।

कनिका कपूर कोरोना से मुक्त हो चुकी हैं। ऐसे में मुश्किलों के बीच फंसी बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर अब कोरोना संक्रमित लोगों की मदद करना चाहती हैं। उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा देने की पेशकश की है। सिंगर हाल ही में बेहद मुश्किल दौर के बाद अपने घर लौटी हैं।

खबर के अनुसार सिंगर ने अपनी तरफ से कदम बढ़ाए हैं और एसजीपीजीआई से संपर्क भी किया है। इसके बाद डॉक्टर्स की टीम लखनऊ स्थिति शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट भी पहुंची। डॉक्टर्स ने उनसा सैंपल लिया है।अब एक-दो दिन में उनकी रिपोर्ट्स आज जाएंगी। अगर सब रिपोर्ट्स पॉजिटिव आती हैं तो कनिका जल्द प्लाज्मा देने के लिए अस्पताल जा सकती हैं।

गायिका कनिका कपूर को लखनऊ पुलिस ने सरोजिनी नगर थाने में 30 अप्रैल को हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने के संबंध में सोमवार को एक नोटिस भेजा। लखनऊ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कनिका कपूर को एक नोटिस देकर कहा गया है कि वह 30 अप्रैल को सरोजनी नगर थाने आकर अपना बयान दर्ज कराएं। इसी थाने में कनिका के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269, 270 और 188 के तहत गत 20 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर दर्ज कराया गया था।

अधिकारी ने बताया कि अगर नोटिस का पालन नहीं किया गया तो कनिका को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा सकता है। इसके पूर्व कनिका ने रविवार को ट्वीट कर सरकार को घेरते हुए कहा था कि एक व्यक्ति पर नकारात्मकता थोपने से वास्तविकता को नहीं बदला जा सकता। पिछली 19 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आलोचना के घेरे में आई कनिका ने ट्वीट में कहा कि जब वह लंदन से मुंबई लौटी थीं, उस वक्त उन्हें पृथक-वास में रहने की कोई सलाह नहीं दी गई थी और मुंबई से लखनऊ आने पर उनकी कोई जांच तक नहीं की गयी।

19 मार्च को कनिका के कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के बाद उनकी यह कहते हुए तीखी आलोचना की गई थी कि उन्होंने लंदन से लौटने पर हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा खुद को पृथक करने की सलाह न मानते हुए पार्टियां आयोजित कीं। इस मामले में कनिका के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। कनिका को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया था और तीन नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद गत 6 अप्रैल को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। इस वक्त वह लखनऊ में अपने परिवार के साथ हैं। 
 

Web Title: kanika kapoor ready for give plasma to for covid 19 patient

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे