कंगना रनौत ने ट्विटर पर शेयर की अष्टमी की प्रसाद की थाली, तस्वीर देखते ही भड़के कई यूजर्स, जानिए पूरा विवाद

By दीप्ती कुमारी | Published: April 21, 2021 08:54 AM2021-04-21T08:54:57+5:302021-04-21T08:54:57+5:30

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के मौके पर प्रसाद की एक थाली ट्वीट की। हालांकि, इतना करते ही वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।

kangana ranaut trolled after shared ashtami prasad photo with onions twitter calls her anti hindu ' | कंगना रनौत ने ट्विटर पर शेयर की अष्टमी की प्रसाद की थाली, तस्वीर देखते ही भड़के कई यूजर्स, जानिए पूरा विवाद

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकंगना ने चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर ट्वीट की थी प्रसाद की थाली, प्याज के इस्तेमाल से भड़के यूजर्सकंगना की प्रसाद वाली फोटो में प्याज देखकर कई यूजर्स ने कंगना रनौत को 'एंटी हिंदू' भी कह डालाकंगना रनौत ने विवाद बढ़ने के बाद दूसरा ट्वीट किया और प्याज को लेकर अपनी सफाई भी दी

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ट्विटर पर चैत्र नवरात्रि के अष्टमी की प्रसाद की थाली की तस्वीर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। उन्होंने सोमवार को ये तस्वीर ट्वीट की थी और बताया था कि वे अष्टमी के दिन उपवास करती है।

कंगना रनौत के अनुसार उस दिन उनके घर में इसी प्रकार का प्रसाद ग्रहण किया जाता है। हालांकि जल्द ही लोगों ने ट्विटर पर कंगना को एंटी-हिंदू कहना शुरू कर दिया। दरअसल उनकी थाली में एक कटोरी में प्याज के कुछ टुकड़े भी रखे हुए थे। कंगना की आलोचना करने वालों के अनुसार हिंदू मान्यताओं में व्रत और पूजा-पाठ के दौरान सात्विक भोजन की परंपरा है और इस दौरान प्याज और लहसुन आदि का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है। 

कंगना ने शेयर की अष्टमी प्रसाद की फोटो

कंगना ने घर की बनी हुई थाली की फोटो जो शेयर की है, उसमें पूड़ी, हलवा, सब्जी और बूंदी का रायता परोसा हुआ था। साथ ही एक कटोरी में प्याज के कुछ टुकड़े भी रखे हुए थे। कंगना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आप कल्पना कर सकते है, जब आप उपवास कर रहे हो और आपके घर में ऐसा प्रसाद बना हो। अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।'

इस फोटो के शेयर करने के बाद ही ट्विटर पर  यूजर्स ने कंगना को  प्याज के टुकड़ों के लिए  ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने उन्हें  एंटी हिंदू से लेकर ढोंगी तक कहा। इसके बाद कंगना को दूसरा ट्वीट कर इस बारे में सफाई देनी पड़ी।

कंगना ने किया दूसरा ट्वीट

कंगना ने इसके बाद प्याज पर अपने पक्ष में तर्क देने के लिए एक दूसरा ट्वीट किया और लिखा,  'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है प्याज तो खाने में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होता है।' उन्होंने कहा, 'यही तो हिंदू धर्म की खूबसूरती है , जो अन्य धर्मों की तरह कठोर नहीं है , इसे खराब मत कीजिए। मैंने आज उपवास किया है और अगर मेरा परिवार प्रसाद के साथ सलाद खाना चाहता है तो वह खा सकते है।' 

गौरतलब है कि कंगना ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई बार इस वजह से वे मु्श्किलों में भी फंसी है लेकिन इसके बावजूद वे कई मसलों पर अपने बेबाक बयान देती रहती हैं।

Web Title: kangana ranaut trolled after shared ashtami prasad photo with onions twitter calls her anti hindu '

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे