कंगना रनौत ने शेयर किया सुशांत का 2015 का ट्वीट, एक्टर ने नेपोटिज्म पर कही थी बेहद अहम बात
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 24, 2020 16:41 IST2020-07-24T16:41:53+5:302020-07-24T16:41:53+5:30
कंगना रनौत की टीम (Kangana Ranaut Team) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) द्वारा 2015 में नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है

कंगना ने शेयर किया सुशांत का पुराना वीडियो(फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके निधन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन इसके बावजूद फैंस के साथ कई सेलेब्स उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। यही नहीं, फैंस के साथ कई स्टार्स भी सुशांत के आत्महत्या मामले को लेका लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। तो वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छेड़ दी है।
कंगना ने खुलकर सामने आकर कई बड़े सेलेब्स जो नेपोटिज्म को बड़ावा देते हैं और बाहरी लोगों के साथ गलत व्यवहार करते हैं आड़े हाथों लिया है।कंगना रनौत के इस तरह के बेबाक खुलासे बॉलीवुड के सितारों को कुछ खास रास नहीं आ रहे हैं। यही वजह है जो कंगना रनौत बीते कई दिनों से बॉलीवुड के लोगों की आलोचना का सामना कर रही हैं। लेकिन अब कंगना ने सुशांत के द्वारा ही नेपोटिज्म पर किया गया ट्वीट शेयर किया है।
कंगना रनौत की टीम ने अपने लेटेस्ट ट्विटर पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें सुशांत द्वारा 2015 में किया गया एक ट्वीट नजर आ रहा है। इस ट्वीट में बेहद अलग तरीके से नेपोटिज्म पर कटाक्ष किया गया है। ट्वीट में लिखा है- 'हम यहां अपने परिवार की मान्यताओं को उसी तरह प्रमोट करते हैं जिस तरह अपने परिवार के सदस्यों को- Larry'. इस पोस्ट के साथ-साथ सुशांत द्वारा #Nepotism #Bollywood जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया गया है।
Agony of a genius mind, he decided to watch the circus of Nepotism and be amused by it than fight it, he decided to leave rather than loose himself to an ugly mould people gave him 🙏 pic.twitter.com/oSPQglkkAt
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 24, 2020
ये पोस्ट शेयर करते हुए कंगना रनौत की टीम ने लिखा- 'एक जीनियस दिमाग की पीड़ा, उन्होंने नेपोटिज्म का सर्कस देखकर इसके खिलाफ लड़ने के बजाए इसे इंजॉय करने के फैसला लिया, उन्होंने लोगों द्वारा दिए गए बदसूरत सांचे में ढ़लने के बजाए इसे छोड़ जाने का फैसला लिया।
कंगना का इंटरव्यू
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेकिन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर। मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।'