सुशांत राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। नेपोटिज्म को लेकर अब तक करण जौहर, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया और महेश भट्ट समेत कई सेलेब्स लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में हाल ही में कई डायेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टार्स पर निशाना साधा है। यही नहीं, कंगना ने ये भी कहा था कि तापसी और स्वरा भास्कर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) से बेहतर दिखती हैं और उनसे अच्छी अभिनेत्रियां भी हैं। ऐसे में कंगना को तापसी पन्नू ने जवाब दिया जिसका उत्तर अब कंगना ने भी दिया है।
कंगना रनौत की टीम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिशन मंगल और बदला पुरूष प्रधान फिल्में हैं। तापसी ने अपनी जिंदगी में एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी है। कनिका ढिल्लन और लेफ्ट के पूरा इकोसिस्टम सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर को छिपाने की कोशिश कर रहा है। वो सुशांत जिसने नेपोटिज्म और बुलिंग को लेकर शिकायत की। आप सबको शर्म आनी चाहिए। किसी ने भी उसे नहीं बचाया लेकिन अब उसके हत्यारों को बचाने की कोशिश की जा रही है।'
कनिका ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'हाल ही में पब्लिक डोमेन पर मौजूद एक आर्टिकल के अनुसार, तापसी की पिछली पांच फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर 352 करोड़ का बिजनेस किया है और इससे वह पिछले साल हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा सफल और ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्री हैं।'
तापसी ने क्या कहा था
अब तापसी ने बेहद शानदार तरीके से इस सवाल का जवाब दिया। तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने सुना 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे आने के बाद हमारा भी रिजल्ट आ गया है! हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशियल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम पे वैल्यू तय होती थी ना। #MaLifeMaRulesMaShitMaPot'बता दें, कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर कई बातें सामने रख रही हैं।
कंगना ने क्या कहा
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेकिन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर। मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।'