कंगना रनौत ने पायल रोहतगी को डांटा, कहा- मेरे बारे में बात मत करो, मैं अपने विवाद खुद बनाती हूं, जानिए मामला
By अनिल शर्मा | Updated: February 28, 2022 14:12 IST2022-02-28T13:58:41+5:302022-02-28T14:12:09+5:30
पायल रोहतगी ने कहा कि कंगना रनौत आलिया भट्ट के नाम का इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए करती हैं। पायल कंगना के सो लॉकअप में नजर आएंगी।

कंगना रनौत ने पायल रोहतगी को डांटा, कहा- मेरे बारे में बात मत करो, मैं अपने विवाद खुद बनाती हूं, जानिए मामला
मुंबईः अपने बयानों से विवादों में रहने वालीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को उनके एक हालिया बयान के लिए फटकार लगाई है। दरअसल पायल रोहतगी ने कहा कि कंगना रनौतआलिया भट्ट के नाम का इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए करती हैं। पायल कंगना के सो लॉकअप में नजर आएंगी। शो में जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए पायल ने कहा कि कंगना आलिया के नाम पर 'पिगी बैक' करती हैं। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी कंगना की हाल ही में गंगूबाई काठियावाड़ी की आलोचना का जिक्र कर रही थीं।
एक रिपोर्टर ने पायल रोहतगी से पूछा कि वह ऑल्ट बालाजी के शो में काम क्यों कर रही हैं, जबकि वह आलोचना कर चुकी हैं। पायल ने जोर देकर कहा कि व्यक्तिगत राय पेशेवर समीकरणों से अलग हो सकती है। उन्होंने कहा कि होस्ट कंगना के भी निर्माता एकता कपूर के साथ मतभेद थे, लेकिन कंगना अब एकता के शो लॉक अप को होस्ट कर रही हैं।
पायल के इस बयान से कंगना नाराज हो गईं और उन्होंने कड़े स्वर में कहा, मेरे बारे में बात मत करो, मैं अपने विवाद खुद बनाती हूं। कंगना ने कहा कि तुम अपने अनुभवों के बारे में बात करो, मेरे पिछले अनुभवों का उपयोग मत करो। मेरा नाम मत लो।" इसपर पायल ने कहा आप भी तो बेवजह आलिया और उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को हमेशा बीच में लाती हैं।
बता दें कंगना के शो लॉक अप में पायल के अलावा निशा रावल, सारा खान, करणवीर बोहरा, मुनव्वर फारुकी, सिद्धार्थ शर्मा, बबीता फोगाट, पूनम पांडे, तहसीन पूनावाला समेत कई सेलेब्स से हिस्सा लिया है।