कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' इसी साल पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना झांसी की रानी के रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से जितनी कंगना को उम्मीदें हैं उतनी ही फैंस को भी हैं।
हर किसी को पता है इस फिल्म से कंगना निर्देशन में पहली बार कदम रखने जा रही हैं। वह ना सिर्फ कैमरे के सामने बल्कि कैमरे के पीछे भी अपना जल्वा बिखेंगी। इस फिल्म के क्रेडिट्स में भी कंगना का नाम डायरेक्टर क्रिश के साथ है जिन्होंने इस फ़िल्म का काम आधा ही छोड़ दिया था और इसे पूरा करने के लिए कंगना ख़ुद आगे आई थीं।
बताया पहला प्यार
ऐसे में खबर के अनुसार डायरेक्शन पर उन्होंने कहा है कि मैं खुद आश्चर्य में हूं कि मैं इतना अच्छा निर्देशन करती हूं। अब मुझे लग रहा है कि मेरे लिए एक्टिंग नहीं डायरेक्शन ही सही है। कंगना ने कहा है कि यह ही मेरा पहला प्यार है। उन्होंने कहा कि मुझे कभी पता ही नहीं था कि मैं डायरेक्शन में इतनी कंफर्टेबल हूं। माना दोनों काम साथ में करना कठिन रहा है।
ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कंगना झांसी की रानी की भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर को फैंस ने जमकर सराहा है ऐसे में फिल्म से उम्मीदें भी ज्यादा हो गई हैं।