बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक से एक नायाब फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं। कंगना की एक के बाद एक फिल्म पर्दे पर रिलीज हो रही है। कंगना इन दिनों अपकमिंग फिल्म थलाइवी को लेकर सुर्खियों में हैं।अब फिल्म से कंगना का पहला लुक सामने आ गया है।
'थलाइवी' फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है, जिसमें कंगना उनका किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का एक जबरदस्त लुक कंगना का सभी के सामने पेश किया गया है। कंगना इन दिनों जोर शोर से थलाइवी की तैयारी में जुटी हैं।
बाहुबली' और 'मणिकर्णिका' फेम लेखक के. वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित इस फिल्म का बिब्री एंड कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर.सिंह कर रहे हैं।अरविंद बायोपिक 'थलाइवी' में तमिल सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की भूमिका निभाएंगे।