BMC को कंगना रनौत ने भेजा नोटिस, कहा-दो करोड़ का मुआवजा दे, जानिए कारण
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 15, 2020 16:34 IST2020-09-15T16:24:07+5:302020-09-15T16:34:35+5:30
कंगना रनौत के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के बाद अब ऐक्ट्रेस ने इसके हर्जाने की डिमांड की है। कंगना ने 2 करोड़ रुपये की डिमांड की है।

कंगना का बीएमसी को नोटिस (फाइल फोटो)
कंगना रनौत और कॉन्ट्रोवर्सी का पुराना नाता रहा है। कंगना रनौत के हाल ही में मुंबई में पहुंचने से पहले बीएमसी ने एक्ट्रेस का ऑफिस तोड़ा था। इसके बाद कंगना रनौत ने सीधे सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। कंगना ने उद्धव को जमकर सुनाईं।मामला कोर्ट तक पहुंचा और बीएमसी की इस कार्रवाई को गलत बताते हुए इसपर रोक लगाने का निर्देश आया।
कोर्ट के इस निर्देश तक कंगना का काफी नुकसान हो चुका था और अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से एक्शन लिया है और बीएमसी से 2 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। कंगना का कहना है बीएमसी ने उनके ऑफिस में 2 करोड़ का नुकसान किया है।
शिवसेना नेता संजय राउत के साथ शुरू हुई कंगना की जुबाई जंग हर से ज्यादा आगे बढी और इसका नतीजा यह हुआ कि बीएमसी ने उनके दफ्तर पर गैर कानूनी कंस्ट्रक्शन बताकर तोड़फोड़ कर दी। बीएमसी ने 24 घंटे पहले कंगना के बंगले पर नोटिस चिपकाया था और फिर महज एक दिन बाद ही उनका बंगले में तोड़फोड़ की गई। उस वक्त कंगना मुंबई में मौजूद नहीं थीं।
#NewsAlert | @KanganaTeam issues notice to BMC demanding Rs 2 crore damage compensation.
— TIMES NOW (@TimesNow) September 15, 2020
Aruneel & Sherine with details. | #BollywoodDrugDebatepic.twitter.com/OzAP7mGgVW
कंगना ने नोटिस जारी कर बीएमसी से 2 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई की डिमांड की है। बता दें कि कंगना इस सम्बंध में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात कर चुकी हैं।
कंगना ने उद्धव ठाकरे पर साधा था निशाना
कंगना ने वीडियो में कहा है कि उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर बहुत बड़ा बदला लिया है। आप मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।ये वक्त का पहिया है,याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता है और मुझे लगता है तुममे मेरे ऊपर बहुत बड़ा अहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या गुजरी होगी और आज मैंने महसूस किया है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा है कि आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। अब मैं देशवासियों को जगाऊंगी। मेरे साथ जो हुआ उसका कोई मतलब है, उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता है, अच्छा हुआ मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं, जय हिंद जय महाराष्ट्र।