एक बार फिर टकराने को तैयार हैं ऋतिक और कंगना, फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज डेट आई सामने

By विवेक कुमार | Updated: July 21, 2018 14:18 IST2018-07-21T14:18:25+5:302018-07-21T14:18:25+5:30

इस फिल्म के लिए कंगना ने घुड़सवारी और तलवारबाजी की ट्रेनिंग ली है। फिल्म में कंगना के अलावा सोनू सूद, सुरेश ओबरॉय, डैनी और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अहम किरदार निभा रही हैं। 

kangana Ranaut film Manikarnika: The Queen of Jhansi will be release on 25 January | एक बार फिर टकराने को तैयार हैं ऋतिक और कंगना, फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज डेट आई सामने

एक बार फिर टकराने को तैयार हैं ऋतिक और कंगना, फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज डेट आई सामने

मुंबई, 21 जुलाई: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रानौत की मच अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज डेट से पर्दा उठाया दिया गया है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म मणिकर्णिका अगले साल 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। 

बता दें कि कंगना की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' रानी लक्ष्मीबाई पर बनी है। जिसकी शूटिंग जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बनारस में हुई है। 


बता दें कि कंगना की इस फिल्म की कहानी को लेकर विवाद भी हुआ था। ब्राह्मण महासभा को शक है की रानी लक्ष्मीबाई का चित्रण फिल्म में आपत्तिजनक तरीके से किया जा रहा है और उनकी जीवनी में तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। वहीं दूसरी तरफ कंगना की इस फिल्म की शूटिंग लगातार चल रही है। 

इस फिल्म के लिए कंगना ने घुड़सवारी और तलवारबाजी की ट्रेनिंग ली है। अभी हाल ही में हैदराबाद में तलवारबाजी के एक सीक्वेंस के दौरान कंगना के माथे पर चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था।

फिल्म में कंगना के अलावा सोनू सूद, सुरेश ओबरॉय, डैनी और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अहम किरदार निभा रही हैं।  खास बात ये है कि 25 जनवरी के दिन ही ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' भी रिलीज होने वाली है। अगर दोनों में से किसी ने अपनी रिलीज डेट नहीं बदली तो इसका फर्क दोनों ही फिल्म के कमाई पर पड़ेगा। 

Web Title: kangana Ranaut film Manikarnika: The Queen of Jhansi will be release on 25 January

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे