मुंबई हमले पर पोस्ट को लेकर कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, अभिनेत्री ने दर्ज करायी FIR
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 1, 2021 10:24 IST2021-12-01T10:12:20+5:302021-12-01T10:24:37+5:30
कंगना रनौत ने लिखा, देश मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। अगर मुझे इसके लिए अपनी कुर्बानी देनी पड़ी तो मैं करूंगी। लेकिन मैं कभी नहीं डरा, और न कभी डरूंगी।

मुंबई हमले पर पोस्ट को लेकर कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, अभिनेत्री ने दर्ज करायी FIR
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मुंबई हमले पर किए पोस्ट को लेकर जान से मारने की धमकी मिली है जिसके बाद उन्होंने शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से निरंतर धमकियां मिल रही हैं। बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
कंगना ने पंजाब सरकार से कथित अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया। उन्होने लिखा, मैंने उस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिसने मुझे धमकी दी थी। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जल्द ही कार्रवाई करेगी।
कंगना ने मंगलवार को इंस्टा पोस्ट में लिखा, लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। कोई भी पार्टी सरकार बना सकती है लेकिन नागरिकों की अखंडता, एकता और मौलिक अधिकारों की रक्षा और विचारों की अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार हमें बाबासाहेब अम्बेडकर के संविधान द्वारा दिया गया है। मैंने कभी भी किसी जाति, धर्म या समूह के बारे में अपमानजनक या घृणित कुछ भी नहीं कहा है।
क्वीन अभिनेत्री ने आगे लिखा, देश मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। अगर मुझे इसके लिए अपनी कुर्बानी देनी पड़ी तो मैं करूंगी। लेकिन मैं कभी नहीं डरा, और न कभी डरूंगी। मैं देशद्रोहियों के खिलाफ बोलना जारी रखूंगी। कंगना आखिरी बार थलाइवी में नजर आई थीं।