किंग खान पर भड़कीं कंगना रनौत; फिल्म 'पठान' के नाम पर जताई नाराजगी, बोली- "गूंजेगा तो सिर्फ जय श्री राम"
By अंजली चौहान | Updated: January 27, 2023 13:04 IST2023-01-27T12:30:54+5:302023-01-27T13:04:24+5:30
हाल ही में कंगना ने ट्विटर पर वापसी की है। ट्विटर पर वापसी के साथ ही कंगना ने अपने ट्वीट से तहलका मचा रखा है।

(photo credit: ANI twitter)
मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपनी तीखी बयानबाजी के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार क्वीन कंगना ने किंग खान की नई फिल्म 'पठान' को लेकर ऐसा बयान दिया जो शाहरुख के फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। दरअसल, अभिनेत्री ने फिल्म पठान की कड़ी आलोचना की है और इसके नाम को लेकर भी आपत्ति जताई है।
हाल ही में कंगना ने ट्विटर पर वापसी की है। ट्विटर पर वापसी के साथ ही कंगना ने अपने ट्वीट से तहलका मचा रखा है। अभिनेत्री ने शुक्रवार को ट्वीट कर पठान को लेकर लिखा, "जो लोग फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं उन्हें बता दूं कि ये 'पठान' नाम से सिर्फ एक फिल्म है...यहां सिर्फ गूंजेगा तो जय श्री राम...", अपने इस ट्वीट का अंत उन्होंने जय श्री राम के नारे से किया। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने अन्य और भी ट्वीट किए हैं।
Lekin all those who are having high hopes please note… Pathan sirf ek film ho sakti hai … goonjega toh yahan sirf Jai Shri Ram …🚩
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
Jai Shri Ram
फिल्म के नाम से कंगना को हुई दिक्कत
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि जो लोग पठान फिल्म को लेकर ये दावा कर रहे हैं पठान नफरत पर प्यार की जीत है, मैं इससे सहमत हूं लेकिन किसका प्यार और किसकी नफरत? अब जरा ठीक से इसे समझते है कि टिकट कौन खरीद रहा है और कौन इसे कामयाब बना रहा है। हां ये भारत का प्यार है जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी फिल्म का नाम पठान है और वो सफल हो रही है।
इसके बाद कंगना ने दो और ट्वीट किए। इन ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास है कि भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बहुत अलग हैं...सार यह है कि भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा, हम सभी जानते हैं कि अफगानिस्तान में क्या हो रहा है। वहां स्थिति नरक से भी परे है, और इसलिए कहानी के हिसाब से फिल्म पठान का सही नाम भारतीय पठान है।
गौरतलब है कि कंगना जल्द ही अपनी फिल्म इमरजेंसी को दर्शकों के बीच लाने वाली है। फिल्म इमरजेंसी की रैपअप पार्टी में एक्ट्रेस ने पठान फिल्म की तारीफ की थी और कहा था कि पठान अच्छा कर रही है और ऐसी फिल्में चलनी चाहिए।
वहीं, दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पठान बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए महज दो ही दिन हुए है लेकिन इसने कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है। आने वाले दिनों में इसकी कमाई और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।