पुलवामा अटैक इस समय देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है। पुलवामा पर शहीद हुए 40 जवानों को जहां एक देश श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं पूरा बॉलीवुड इस घटना की निंदा कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में हुई इस आंतकी घटना के खिलाफ कंगना रनौत से लेकर शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने इसके विरोध में आवाज उठायी है। घटना के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। उन्हें कराची आर्ट फेस्टिवल में शामिल होने का न्योता दिया गया था।
वहीं कंगना रनौत को शबाना का ये रवैया पसंद नहीं आया है। इस पर कंगना ने बयान दिया था, ''शबाना जैसे लोग जो भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को समर्थन देते हैं। उन्होंने कराची में हो रहे फेस्टिवल को न्योता स्वीकारा क्यों किया।'' कंगना ने कहा की क्या शबना को पता नहीं था कि उरी की घटना के बाद हमारे देश में पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया गया है।
वहीं शबाना से भी जब इस मामले पर एक पत्रिका ने बात की तो शबाना ने जवाब दिया,''क्या आपको लगता है कि ये समय पर्सनल कंमेंट करने का समय है। पूरा देश इस समय आतंकी घटना की निंदा कर रहा है। भगवान उन्हें आशीर्वाद दे।'' पुलवामा में हुई घटना पर शबाना आजमी के इस फैसले से हलांकि कुछ लोग बहुत खुश भी हैं।