कंगना रनौत ने शबाना आजमी को कहा एंटी नेशनल, कुछ इस अंदाज में दिया एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन
By मेघना वर्मा | Updated: February 16, 2019 14:41 IST2019-02-16T14:41:52+5:302019-02-16T14:41:52+5:30
कंगना ने कहा की क्या शबना को पता नहीं था कि उरी की घटना के बाद हमारे देश में पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया गया है।

कंगना रनौत ने शबाना आजमी को कहा एंटी नेशनल, कुछ इस अंदाज में दिया एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन
पुलवामा अटैक इस समय देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है। पुलवामा पर शहीद हुए 40 जवानों को जहां एक देश श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं पूरा बॉलीवुड इस घटना की निंदा कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में हुई इस आंतकी घटना के खिलाफ कंगना रनौत से लेकर शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने इसके विरोध में आवाज उठायी है। घटना के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। उन्हें कराची आर्ट फेस्टिवल में शामिल होने का न्योता दिया गया था।
वहीं कंगना रनौत को शबाना का ये रवैया पसंद नहीं आया है। इस पर कंगना ने बयान दिया था, ''शबाना जैसे लोग जो भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को समर्थन देते हैं। उन्होंने कराची में हो रहे फेस्टिवल को न्योता स्वीकारा क्यों किया।'' कंगना ने कहा की क्या शबना को पता नहीं था कि उरी की घटना के बाद हमारे देश में पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया गया है।
I am filled with pain and grief and all else ..by the dastardly #Pulwama attack . For the 1st time in all these years I feel weakened in my belief that people to people contact can force the Establishment to do the right thing.We will need to call halt to cultural exchange
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 15, 2019
#Pulwama attack There is no way we can carry on with cultural exchanges between India and Pakistan even as our martyrs are laying down their lives for us. I stand in solidarity with the grieving families.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 15, 2019
But lets not lose sight of d fact dat there is a difference between d Pakistani Establishment n d people of Pakistan n vice versa. On both sides of d border stand sisters n brothers divided by circumstances with which they had nothing 2 do.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 15, 2019
Read in continuity of previous tweets
वहीं शबाना से भी जब इस मामले पर एक पत्रिका ने बात की तो शबाना ने जवाब दिया,''क्या आपको लगता है कि ये समय पर्सनल कंमेंट करने का समय है। पूरा देश इस समय आतंकी घटना की निंदा कर रहा है। भगवान उन्हें आशीर्वाद दे।'' पुलवामा में हुई घटना पर शबाना आजमी के इस फैसले से हलांकि कुछ लोग बहुत खुश भी हैं।