'शेरशाह' ने सैनिकों के लिए मेरा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, बोले कमल हासन- सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा ने शानदार काम किया

By अनिल शर्मा | Published: August 24, 2021 12:17 PM2021-08-24T12:17:39+5:302021-08-24T14:14:30+5:30

सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत शेरशाह की काफी तारीफें हो रही हैं। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.8 रेटिंग मिली है। फिल्म में विक्रम बत्रा के शौर्य और प्रेम को दिखाया गया है।

Kamal Haasan reaction on SherShaah made my chest proud for soldiers sidharth malhotra | 'शेरशाह' ने सैनिकों के लिए मेरा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, बोले कमल हासन- सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा ने शानदार काम किया

'शेरशाह' ने सैनिकों के लिए मेरा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, बोले कमल हासन- सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा ने शानदार काम किया

Highlightsदिग्गज अभिनेता कमल हासन ने शेरशाह फिल्म की तारीफ की हैहासन ने लिखा- सिद्धार्थ और कियारा ने शानदार काम किया हैशेरशाह मेरे सैनिकों के लिए मेरा सीना गर्व से भर देती हैः कमल हासन

 दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने शहीद विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा की अभिनय की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने सैनिकों पर आधारित फिल्मों के बारे में अपने अनुभव बताए हैं।

कमल हासन ने शेरशाह की तारीफ में ट्वीट किया, एक फिल्म प्रशंसक और एक देशभक्त के बेटे के रूप में बचपन से ही मैंने भारतीय सेना को हमारे कुछ सिनेमाघरों में जिस तरह से चित्रित किया गया था, उससे मैं नाराज था। लेकिन शेरशाह वह फिल्म है जो मेरे सैनिकों के लिए मेरा सीना गर्व से भर देती है।

कमल हासन ने फिल्म के स्टारकास्ट और प्रोडक्शन हाउस की भी तारीफ की है। अभिनेता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- धर्मा फिल्म विष्णु जैसे प्रतिभाशाली निर्देशक को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद। सिद्धार्थ और कियारा ने शानदार काम किया है। 

गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत शेरशाह की काफी तारीफें हो रही हैं। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.8 रेटिंग मिली है। फिल्म में विक्रम बत्रा के शौर्य और प्रेम को दिखाया गया है। विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध के नायक के तौर पर याद किए जाते हैं। उनके परिवार के लिए फिल्म की दिल्ली में विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी।

फिल्म को देखने के बाद विक्रम के जुड़वा भाई विशाल बत्रा ने कहा था कि उन्होंने ड्यूटी पर रहते हुए सैनिक को कभी नहीं देखा। लेकिन फिल्म देखने के बाद वह विक्रम के रूप में सिद्धार्थ को ही सोचेंगे। उन्होंने ये भी कहा था, इतना कहूंगा कि दोबारा उनकी कहानी बनते देखना आसान नहीं। बकौल विशाल बत्रा- विक्रम के जाने के बाद...ऐसा कोई दिन नहीं गया जब हमने उन्हें याद नहीं किया। उनके बारे में बात करना अब भी बहुत दुखद होता है।

Web Title: Kamal Haasan reaction on SherShaah made my chest proud for soldiers sidharth malhotra

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे