कोरोना वायरस से लड़ने वाले डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी को कमल हासन का सलाम, बताया असली योद्धा

By भाषा | Updated: April 13, 2020 16:58 IST2020-04-13T16:58:42+5:302020-04-13T16:58:42+5:30

इससे पहले कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के प्रयासों को लेकर असहमति जताते हुए मक्कल नीधि मइयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने  भाजपा नीत सरकार की कड़ी आलोचना की थी।

Kamal Haasan praises Kerala police for music video as part of fight against coronavirus | कोरोना वायरस से लड़ने वाले डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी को कमल हासन का सलाम, बताया असली योद्धा

(फाइल फोटो)

Highlightsनिर्भयम' नाम के इस वीडियो को कोच्चि मेट्रो स्टेशन पर तैनात पुलिस निरीक्षक एस अनंतलाल ने निर्देशित किया है। इस बीच, केरल पुलिस ने भी विभाग को दिए 'बधाई संदेश' के लिए हासन का आभार जताया है।

कोरोना वायरस से निपटने के मद्देनजर केरल पुलिस की ओर से जारी एक संगीत वीडियो की अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने सराहना की है। हासन ने कहा, '' बेहतरीन। डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं। केरल पुलिस का एक गान के जरिए इन लोगों का उत्साह बढ़ाना लाजिमी है। मैं वर्दी पहने पुलिसकर्मी के गायन कौशल को देखकर भी खुश हूं। मैं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संवेदनशील विचार के साथ आगे आने के लिए बधाई देता हूं। मेरा सलाम।'' '

निर्भयम' नाम के इस वीडियो को कोच्चि मेट्रो स्टेशन पर तैनात पुलिस निरीक्षक एस अनंतलाल ने निर्देशित किया है। इस बीच, केरल पुलिस ने भी विभाग को दिए 'बधाई संदेश' के लिए हासन का आभार जताया है। वहीं इससे पहले कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के प्रयासों को लेकर असहमति जताते हुए मक्कल नीधि मइयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने  भाजपा नीत सरकार की कड़ी आलोचना की थी। हासन ने कहा “नोटबंदी के समय की गई गलती दोहराई जा रही है, अलबत्ता इस बार तो वह बड़े स्तर पर की जा रही है।”

प्रधानमंत्री को लिखे एक खुले पत्र में हासन ने कहा था कि लॉकडाउन के लिए सही योजना नहीं बनाई गयी । हासन ने मध्यम वर्ग और संपन्न लोगों की तरफ संकेत करते हुए कहा कि केंद्र को “बालकनी सरकार” की तरह काम नहीं करना चाहिए। हासन ने कड़े शब्दों में लिखे गए अपने पत्र में कहा, “नोटबंदी से जहां गरीबों की बचत और आजीविका बर्बाद हो गई, उसी प्रकार गलत योजना के तहत किए गए लॉकडाउन के कारण हमें जीवन और आजीविका दोनों का नुकसान झेलना पड़ सकता है।”

Web Title: Kamal Haasan praises Kerala police for music video as part of fight against coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे