एक्टर ने मुंबई पुलिस से की शिकायत, कहा-एयरटेल ने मेरा नंबर बंद कर दिया है, कंपनी ने जवाब में कहा-बकाया चुकाएं पहले

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 6, 2020 12:53 PM2020-05-06T12:53:34+5:302020-05-06T13:14:59+5:30

कमाल ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को लेकर मुंबई पुलिस में हाल ही में शिकायत दर्ज की है।

kamaal khan complains to mumbai police say airtel has closed | एक्टर ने मुंबई पुलिस से की शिकायत, कहा-एयरटेल ने मेरा नंबर बंद कर दिया है, कंपनी ने जवाब में कहा-बकाया चुकाएं पहले

कमाल का नंब हुआ ब्लॉक (फाइल फोटो)

Highlightsकमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैंकमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं।

कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं

कमाल ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को लेकर मुंबई पुलिस में हाल ही में शिकायत दर्ज  की है।एक्टर ने किसी फ्रॉड की आशंका से मुंबई पुलिस और एयरटेल इंडिया को टैग करते हुए लिखा कि एयरटेल ने मेरे नंबर को डिसकनेक्ट कर दिया है और सभी बैंक अकाउंट ओटीटीपी और मैसेज सेवा को ब्ल़ॉक कर दिया है।

एक्टर के इस ट्वीट के कुछ समय बाद ही  टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी अपना जवाब सोशल मीडिया पर दिया। एयरटेल ने लिखा कि पहले आपको पहले के सभी बकाए चुकाने होंगे। एयरटेल ने ट्वीट किया, नमस्ते केआरके हमारी टीम आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है। आपको सरकार के अनिवार्य एमएनपी प्रक्रिया के तहत सूचित किया जाएगा। आपको पहले के सभी बकाए को चुकाने होंगे।


कमाल खान ने ये भी लिखा किसी भी तरह की अगर धोखाधड़ी मेरे अकाउंट के साथ होता है तो पूरे घाटे के लिए सिर्फ एयरटेल जिम्मेदार होगा। ऐसे में कंपनी को उनको सीधी तरह से जवाब देना पड़ा है। वहीं अपने एक और ट्वीट में कमाल खान ने लॉकडाउन की वजह से बिल ना भर पाने की असमर्थता जताई और कहा, ‘एयरटेल और वोडाफोन के आउटलेट खुले नहीं हैं। लिहाज मैं बिल नहीं भर सकता। लॉकडाउन के दौरान यह उत्पीड़न है।’

कमाल इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं। इससे पहले एक बार कोरोना के भारत में आने से पहले केआरके ने ट्वीट किया था भारत में कोरोना आ जाए। जिसके बाद वह जमकर ट्रोल भी हुए थे। अब एक बार फिर से केआरके के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।

Web Title: kamaal khan complains to mumbai police say airtel has closed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे