लाइव न्यूज़ :

श्रीदेवी की तरह कादर खान की आखिरी फिल्म भी उनकी मौत के बाद होगी रिलीज

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 1, 2019 12:49 IST

अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया। 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कादर खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे।

Open in App

हिंदी फिल्मों के जानें-मानें अभिनेता और लेखक कादर खान का निधन हो गया है। 81 वर्षीय कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कादर खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे ने बताया कि कादर खान का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा। बेहतरीन अदाकार और जबर्दस्त डायलॉग लिखने वाले कादर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एंटरटेनर थे। कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और दर्शकों को अपनी एक्‍टिंग से हंसने पर मजबूर किया और जाते-जाते भी उन्होंने दर्शकों को हंसाने के लिए एक फिल्म और की है। 

कादर खान अब भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी एक फिल्‍म अभी भी लोगों को हंसाने के लिए तैयार है। कादर खान 'हेराफेरी' सीरीज की तीसरी फिल्‍म में नजर आएंगे। फिल्म 'हेराफेरी-3'  जुलाई 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक नीरज वोरा, अहमद खान है। फिल्म में परेश रावल भी होंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी अहम भूमिका में होंगे। कादर खान की ये आखिरी फिल्म होगी। गौरतलब है कि श्रीदेवी की भी आखिरी फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी।

श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी शाहरुख खान की Zero

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी। श्रीदेवी के निधन करीब 10 महीने बाद जीरो फिल्म रिलीज हुई। जीरो फिल्म में श्रीदेवी कैमियो रोल में नजर आईं। जीरो फिल्म में श्रीदेवी को देखकर उनकी बेटी जाह्नवी कपूर भावुक हो गई थीं। इसी तरह कादर की आखिरी फिल्म भी उनकी मौत के बाद रिलीज हो होने वाली है। 

कनाडा में कादर खान का अंतिम संस्कार

कादर खान के बेटे सरफराज ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए। लंबी बीमारी के बाद 31 दिसम्बर शाम छह बजे (कनाडाई समय) उनका निधन हो गया। वह दोपहर को कोमा में चले गए थे। वह पिछले 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। हमारा सारा परिवार यहीं हैं और हम यहीं रहते हैं इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दुआओं और प्रार्थना के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं।’

पहले भी आई थी कादर खान की मौत की खबर

बता दें कि एक दिन पहले इनके मौत की खबर झूठी फैल गई थी। बाद में उनके बेटे ने इन खबरों का खंडन किया और बताया कि कादर खान गंभीर रूप से बीमार हैं। बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और लेखक कादर खान को कनाडा में अस्पताल में भर्ती थे।

कादर खान का परिचय

अभिनेता कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ था। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसमें राजेश खन्ना मुख्य किरदार निभा रहे थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी। कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों के लिए संवाद लिखे हैं। अभिनेता बनने से पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘‘जवानी दीवानी’’ के लिए संवाद लिख चुके थे।

टॅग्स :कादर खान
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीजैकी भगनानी को गणित तो शिल्पा शेट्टी को कादर खान ने उर्दू पढ़ाई थी, पिता को यादकर बोले शाह नवाज खान

बॉलीवुड चुस्कीअमिताभ बच्चन के कारण कादर खान के हाथ से चली गई थीं कई फिल्में! दिवंगत अभिनेता का वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीKader Khan Death Anniversary: इस एक्टर के कहने पर कादर खान ने फिल्मों में की थी एंट्री, लिखे थे अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों के सुपरहिट डायलॉग

भारतमरने के बाद मिला कादर खान को जिंदगी भर की मेहनत का सम्मान, ये रही पद्म पुरस्कारों की पूरी सूची

बॉलीवुड चुस्कीकनाडा में सुपुर्द-ए-खाक हुए कादर खान, आखिरी विदाई देने पहुंचे रिश्तेदार

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया