बाल दिवस से ठीक पहले आदित्य सील ने एनजीओ के बच्चों के साथ देखी अपनी फिल्म ‘रॉकेट गैंग’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 12, 2022 21:43 IST2022-11-12T21:43:20+5:302022-11-12T21:43:20+5:30

इस मौके पर आदित्य सील ने कहा, बच्चों के साथ बातचीत करना और उनके साथ मेरी फिल्म देखना एक बहुत ही संतुष्टिदायक अनुभव रहा है। उनके साथ मेरी बातचीत वास्तव में मनोरंजक थी और उन्होंने निश्चित रूप से मेरा दिन बना दिया।

Just before Children's Day, Aditya Seal watched his film 'Rocket Gang' with the children of the NGO | बाल दिवस से ठीक पहले आदित्य सील ने एनजीओ के बच्चों के साथ देखी अपनी फिल्म ‘रॉकेट गैंग’

बाल दिवस से ठीक पहले आदित्य सील ने एनजीओ के बच्चों के साथ देखी अपनी फिल्म ‘रॉकेट गैंग’

Highlightsफिल्म के साथ-साथ इसमें आदित्य और बच्चों के प्रदर्शन को भी समीक्षकों ने सहारा एनजीओ के कुछ बच्चों के लिए फिल्म रॉकेट गैंग की एक खास स्क्रीनिंग रखी गईअभिनेता ने कहा- बच्चों के साथ मेरी फिल्म देखना एक बहुत ही संतुष्टिदायक अनुभव रहा

मुंबई: आदित्य सील की लेटेस्ट हॉरर म्यूजिकल 'रॉकेट गैंग' को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के साथ-साथ इसमें आदित्य और बच्चों के प्रदर्शन को भी समीक्षकों और पूरी इंडस्ट्री में व्यापक रूप से पसंद किया गया है। इसे सेलिब्रेट करते हुए आदित्य सील ने हाल ही में एक एनजीओ के कुछ बच्चों के लिए अपनी फिल्म रॉकेट गैंग की एक खास स्क्रीनिंग रखी। 

ऐसे में बाल दिवस से पहले बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए एक्टर का ये कदम बेहद काबिले तारीफ है। यही नहीं स्क्रीनिंग में शामिल होना वाले बच्चों के साथ उन्होंने दिलचस्प और जीवंत बातचीत भी की।

इस बारे में बात करते हुए वो काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने कहा, "बच्चों के साथ बातचीत करना और उनके साथ मेरी फिल्म देखना एक बहुत ही संतुष्टिदायक अनुभव रहा है। उनके साथ मेरी बातचीत वास्तव में मनोरंजक थी और उन्होंने निश्चित रूप से मेरा दिन बना दिया। मैं इन बच्चों को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे उनके साथ अपने पुराने स्कूल के दिनों की यादें ताजा कर दी। तो अगर आपने भी अब तक ये फिल्म नही देखी है, तो जाइए और अपने नजदीकी सिनेमाघरों में आदित्य सील स्टारर 'रॉकेट गैंग' को एंजॉय कीजिए। बात करें उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स कि तो अभिनेता के पास अमर प्रेम और कई और रोमांचक प्रोजेक्ट हैं।

Web Title: Just before Children's Day, Aditya Seal watched his film 'Rocket Gang' with the children of the NGO

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे