धड़क फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी कपूर अक्सर फैंस के बीच छाई रहती हैं। जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी जिम ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन अब वह अपने सूट के कारण ट्रोल हो गई हैं।हाल ही में वह पीले रंग के सूट में नजर आई हैं। जिस कारण से उनको ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है।
दरअसल जाह्नवी ने जो सूट पहना था उसके दुप्पटे पर उसके प्राइस टैग लगा हुआ था। ये टैग कैमरे में कैद हो गया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रही हो रही हैं। साथ ही जाह्नवी की जमकर मजाक उड़ाई जा रही हैं।
इतना ही नहीं जब गाड़ी में बैठी तो वो गाड़ी के डैशबोर्ड पर पैर रखकर बैठी नजर आईं। लोगों को जाह्नवी का इस तरह से बैठना रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोग जाह्नवी को गंवार कर रहे हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के फनी मीम भी बन रहे हैं। वैसे इत तरह की चीज की उम्मीद किसी सेलेब्स से उम्मीद नहीं की जा सकती है।
फिलहाल यूजर्स ने तरह तरह के कमेंट करके जाह्नवी को आड़े हाथों ले लिया है। जाह्नवी जल्द रुहा आफ्जा फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के अपोजिट नजर आएंगीं।