छोटे पर्दे का ये कपल बनने जा रहा है पैरेंट, इस खास अंदाज में सोशल मीडिया पर की घोषणा

By मेघना वर्मा | Updated: May 24, 2019 17:19 IST2019-05-24T17:18:26+5:302019-05-24T17:19:57+5:30

जय और माही की शादी 2011 में हुई थी। शादी के 8 साल बाद माही प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर कम एक्टिव होने और पार्टियां अटेंड ना करने के बाद से माही की प्रेग्नेंसी की खबरें शुरू हुई थीं।

Jay Bhanushali and Mahhi Vij finally announce her pregnancy | छोटे पर्दे का ये कपल बनने जा रहा है पैरेंट, इस खास अंदाज में सोशल मीडिया पर की घोषणा

छोटे पर्दे का ये कपल बनने जा रहा है पैरेंट, इस खास अंदाज में सोशल मीडिया पर की घोषणा

टीवी के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज दोनों के बारे में खबर थी कि जल्द ही दोनों पेरेंट बनने वाले हैं। बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही अब अपनी फैमिली शुरु करने की प्लानिंग कर चुके हैं। वहीं रिसेंटली कपल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अब ऑफिशियली इस बात की घोषणा कर दी है कि वो पेरेन्ट बनने की तैयारी में हैं। 

जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें जय दिख रहे हैं और माही। वहीं एक और स्पेस खाली हैं जिसमें लिखा है कमिंग सून 2019। जय ने तस्वीर पोस्ट करके लिखा, 'नौ महीने का पेन और जिंदगी भर की खुशी, नौ महीने की सिकनेस और जिंदगी भर की खुशहाली, नौ महीने की प्रेगनेन्सीं और हमारी लेगेसी की शुरुआत। थैंक्यू माही हमारे पहले बच्चे के लिए। कमिंग सून 2019।'

कपल के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें बधाइयां देते थक नहीं रहे हैं। टीवी स्टार्स के साथ फैंस की बधाइयों का भी तातां लग गया है। वहीं माही ने अपने सोलश मीडिया पर ये फोटो शेयर की। माही ने लिखा, 'एक लड़की थी जिसे एक लड़का मिला दोनों साथ खुशी-खुशी रहने लगे फिर दोनों के ने सोचा क्यों ना अपने घोंसले को एक कमरे आकार दें और दो से तीन होकर उनकी खुशी और दोगुनी हो जाए।'

जय और माही की शादी 2011 में हुई थी। शादी के 8 साल बाद माही प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर कम एक्टिव होने और पार्टियां अटेंड ना करने के बाद से माही की प्रेग्नेंसी की खबरें शुरू हुई थीं। इसी के बाद से उनके दोस्तों ने माही की प्रेग्नेंसी का अनुमान लगाया है।

Web Title: Jay Bhanushali and Mahhi Vij finally announce her pregnancy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे