बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और प्रख्यात शायर जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जावेद हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। जिस कारण से वह फैंस के बीच छाए रहते हैं। अब जावेद ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं। जावेद कई बार अपने विचारों के कारण भी सुर्खियों में आ जाते हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर अपने बेटे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और बेटी जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की वो तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों भाई-बहन का पावन त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मना रहे हैं। लेकिन फोटो पोस्ट होते ही ट्रोल करने वाले शुरू तो जावेद अख्तर भी कहां चुप रहने वाले, उन्होंने भी ऐसे लोगों को ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिए है कि उनकी बोलती ही बंद हो गई।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले संगीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में जोया अख्तर (Zoya Akhtar)अपने भाई फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को राखी बांध रही हैं। तस्वीर को शेयर करत हुए उन्होंने कैप्शन दिया- फरहान, जोया और एक राखी।
एक यूजर ने लिखा, "लेकिन आपका परिवार तो नास्तिक है, तो फिर ये विश्वास कहां से आया कि राखी का धागा बांधने के बाद भाई अपनी बहन की रक्षा करता है, ये तो एक हिंदू धार्मिक बिलीफ है। जवाब में जावेद ने लिखा, "हमारे लिए रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का एक बहुत खूबसूरत ट्रैडिशन है।
हालांकि जावेद कुछ भी पोस्ट करें, आमतौर पर उन्हें किसी न किसी बात को लेकर ट्रोल किया ही जाता है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ, क्योंकि रक्षाबंधन को बीते कुछ दिन हो चुके हैं इसलिए जावेद के ट्वीट पर एक अन्य यूजर ने पूछा कि बड़ी जल्दी याद आ गया? जिसके जवाब में जावेद अख्तर ने लिखा, "इतने दुखी क्यों रहते हो बेटा? जिंदगी में खुश रहने की कोशिश करो।