पिता जावेद अख्तर के घूंघट बयान के खिलाफ बोले फरहान, कहा- हिंसा किसी चीज का हल नहीं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 7, 2019 12:10 IST2019-05-07T12:10:24+5:302019-05-07T12:10:55+5:30

मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए फरहान ने पिता जावेद अख्तर के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि हर किसी को अपनी बात कहने का हक है।

javed akhtar over statement on veil his son farhan akhatr | पिता जावेद अख्तर के घूंघट बयान के खिलाफ बोले फरहान, कहा- हिंसा किसी चीज का हल नहीं

पिता जावेद अख्तर के घूंघट बयान के खिलाफ बोले फरहान, कहा- हिंसा किसी चीज का हल नहीं

Highlightsजावेद अख्तर के बुर्खे और घूंघट के बयान पर फरहान ने अपनी अलग राय दी हैफरहान ने कहा है कि हिंसा किसी चीज का हल नहीं


फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर अपने हर एक मुद्दे पर रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में जावेद ने विवादों को तब जन्म दिया जब बुर्के और घूंघट पर अपना पक्ष रखा। उनके बयान पर बेटे फरहान अख्तर ने भी प्रतिक्रिया दी है। पिता के बयान से किनारा करते हुए फरहान ने कहा है कि  मुझे लगता है कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है।

 हाल ही में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए फरहान ने पिता के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। अगर उन्होंने (जावेद अख्तर) कुछ कहा है तो यह उनके अपने विचार हैं, जिसका मैं सम्मान करता हूं।


एक्टर मे कहा लेकिन मुझे लगता है कि अगर किसी को उनके बयान से आपत्ति है तो वह अपना पक्ष सही तर्क के साथ रख सकता है।  मेरे परिवार में या कहीं भी कोई भी किसी को धमका रहा है तो धमकी या वायलेंस किसी चीज का हल नहीं है।

जानें पूरा मामला


करणी सेना के द्वारा दिए गए बयान पर जावेद अख्तर  ने विरोध जताते हुए ट्वीट किया था। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि 'कुछ लोग मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं। मैंने कहा था कि शायद श्रीलंका में सुरक्षा कारणों से प्रतिबंध किया गया है, लेकिन बुर्के या घूंघट को प्रतिबंधित करना महिला सशक्तीकरण के लिए जरूरी है।' 

Web Title: javed akhtar over statement on veil his son farhan akhatr

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे