अपने फिल्मी करियर से ज्यादा महिलाओं संग संबंधों की वजह से जाने गए जैमिनी गणेशन। जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी अनकही बातें

By वैशाली कुमारी | Published: November 17, 2021 08:46 PM2021-11-17T20:46:52+5:302021-11-17T20:51:49+5:30

जैमिनी गणेशन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के पिता था। जैमिनी अगर आज जिंदा होते तो 101 साल के हो गए होते।

Jaimini Ganesan was known for her relationship with women more than her film career. Know untold things related to his life on his birthday | अपने फिल्मी करियर से ज्यादा महिलाओं संग संबंधों की वजह से जाने गए जैमिनी गणेशन। जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी अनकही बातें

जैमिनी गणेशन, रेखा

Highlightsजैमिनी ने 1947 में आई तमिल फिल्म मिस मालिनी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कीजैमिनी ने केवल 19 साल की उम्र में अलामेलु से शादी की थी

जैमिनी गणेशन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के पिता था। जैमिनी अगर आज जिंदा होते तो 101 साल के हो गए होते। जैमिनी गणेशन 17 नवंबर, 1920 को तमिलनाडु के पुड्डूकोट्टई में जन्में, जिनका असली नाम रामासामी गणेशन था। जैमिनी को उनके फिल्मी करियर से ज्यादा उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए जाना जाता है।

जैमिनी ने 1947 में आई तमिल फिल्म मिस मालिनी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 1996 में फिल्म अव्वई शनमुगी में आखिरी बार नजर आए थे। जैमिनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे। जिसका कारण था उनका 4 महिलाओं से संबंध। हालाकि इनमें से सिर्फ एक से ही उन्होंने शादी की थी।

जैमिनी ने केवल 19 साल की उम्र में अलामेलु से शादी की थी। इसके बाद उनके एक्ट्रेस पुष्पावली, सावित्री और जूलियाना से संबंध बने। उनकी जिंदगी में आईं आखिरी महिला जूलियाना थीं जो उम्र में रेखा के पिता से 36 साल छोटी थीं। इतने संबंधों कि वजह से उनके पारिवारिक जीवन पर भी असर हुआ और लगातार टकराव की स्थिति बनी रही।

रेखा की मां पुष्पावली भी एक अभिनेत्री थीं। फिल्मों के दौरान पुष्पावली और जैमिनी गणेशन का अफेयर शुरू हुआ, दोनों ने कभी शादी नहीं की लेकिन इनकी दो बेटियां जरूर हुईं, रेखा और राधा। कहा जाता है कि रेखा का अपने पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं थे लेकिन अपनी बहनों के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग है।

रेखा के अलावा जैमिनी गणेशन की 7 संतानें (एक बेटा और छह बेटियां) और हैं। इनके नाम विजया चामुंडेश्वरी, सतीश कुमार, राधा उस्मान सैयद, रेवती स्वामीनाथन, कमला सेलवराज, नारायणी गणेश और जया श्रीधर हैं। जैमिनी के अधिकतर संताने या तो विदेशों में शिफ्ट हैं या फिर अलग रहती हैं।

Web Title: Jaimini Ganesan was known for her relationship with women more than her film career. Know untold things related to his life on his birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे