बचपन से थी आर्मी ऑफिसर बनने की ख्वाहिश, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बन गए एक्टर, बेहद दिलचस्प है 'पाताल लोक' के 'हाथी राम चौधरी' की कहानी

By अमित कुमार | Updated: May 18, 2020 20:49 IST2020-05-18T20:49:33+5:302020-05-18T20:49:33+5:30

जयदीप अहलावत ने अपने शानदार अभिनय से साबित कर दिया कि वह किसी भी तरह के रोल में जान फूंकने का दम रखते हैं। पाताल लोक में हाथी राम चौधरी का उनका किरदार लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Jaideep Ahlawat wanted to join army but failed in exam now plays Chaudhary role in patallok | बचपन से थी आर्मी ऑफिसर बनने की ख्वाहिश, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बन गए एक्टर, बेहद दिलचस्प है 'पाताल लोक' के 'हाथी राम चौधरी' की कहानी

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsजयदीप अहलावत की बेहतरीन एक्टिंग को देखकर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं।पंजाब और हरियाणा में कई स्टेज शोज करने के बाद जयदीप को साल 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा के साथ डेब्यू करने का मौका मिला।

वेब सीरीज पाताल लोक की चर्चाएं इन दिनों हर तरफ है। इस वेब सीरीज ने कंटेंट से लेकर एक्टिंग तक के मामले में कमाल का प्रदर्शन किया है। वेब सीरीज को दर्शक अबतक की सबसे बेहतरीन हिन्दी क्राइम थ्रिलर सीरीज कह रहे हैं। डायलॉग, एक्टिंग, डायरेक्शन तीनों की जमकर तारीफ हो रही है। पाताल लोक में हाथी राम चौधरी का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत की भी जमकर तारीफ की जा रही है।

जयदीप अहलावत की बेहतरीन एक्टिंग को देखकर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले जयदीप अहलावत असल में एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। एक इंटरव्यू के दौरान जयदीप ने बताया कि वह उन्होंने बचपन में ही तय कर लिया था कि वह आर्मी ऑफिसर बनेंगे। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की। 

जयदीप ने बताया कि फौज में जाने के लिए उन्होंने एनडीए का टेस्ट दिया, लेकिन वह पास नहीं हो सकें। इसके बाद उन्होंने सीडीएस का फॉर्म भरा, टेस्ट पास किया, लेकिन एसएसबी में फेल हो गए। फेल होने की वजह से जयदीप का आर्मी ऑफिसर बनने की ख्वाहिश पूरा नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने अपना फोकस एक्टिंग की तरफ किया।

पंजाब और हरियाणा में कई स्टेज शोज करने के बाद जयदीप को साल 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा के साथ डेब्यू करने का मौका मिला।  इसके बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर और विश्वरूपम जैसी फिल्मों से उन्हें एक अलग पहचान मिली। पताल लोक में पहली बार उन्हें लीड एक्टर का रोल मिला और उन्हें इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और खुद को एक बेहतरीन एक्टर साबित किया। 

Web Title: Jaideep Ahlawat wanted to join army but failed in exam now plays Chaudhary role in patallok

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे