जगदीप पहले ‘मदर इंडिया’ में निभाने वाले थे बिरजू का किरदार, जानिए सुनील दत्त को क्यों मिला ये रोल

By मनाली रस्तोगी | Published: July 9, 2020 06:42 PM2020-07-09T18:42:40+5:302020-07-09T18:52:57+5:30

लेखक-फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप को लेकर कई खुलासे किए। इसी क्रम में उन्होंने इससे भी पर्दा उठाया कि फिल्म 'मदर इंडिया' में बिरजू की भूमिका सुनील दत्त से पहले जगदीप निभाने वाले थे।

Jagdeep was first cast to play Birju in Mother India instead of Sunil Dutt | जगदीप पहले ‘मदर इंडिया’ में निभाने वाले थे बिरजू का किरदार, जानिए सुनील दत्त को क्यों मिला ये रोल

जब जगदीप की जगह सुनील दत्त को मिला किरदार (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsजगदीप ने अभिनेत्री नरगिस अभिनीत इस फिल्म में कुछ दिन शूटिंग भी की थीनिर्देशक महबूब खान को लगा कि उनके अंदर किरदार वाला गुस्सा नहीं आ रहा है, जिसके कारण बाद में सुनील दत्त को ये किरदार दिया गया

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप ने 81 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। फिल्म 'शोले' में जगदीप के को-स्टार रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने श्रद्धांजलि दी। मालूम हो, दिवंगत अभिनेता का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था, जोकि कॉमेडी के अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते थे। 

बगावती चरित्र बिरजू का किरदार निभाने वाले थे जगदीप

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

बता दें, भारतीय सिनेमा की चर्चित फिल्म 'मदर इंडिया' में बगावती चरित्र बिरजू से सुनील दत्त को काफी प्रसिद्धी मिली, लेकिन उस किरदार को पहले जगदीप निभाने वाले थे। लेखक-फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक महबूब खान के रिकॉर्डिस्ट पांडू दादा से उन्होंने यह बात सुनी थी। जाफरी ने पीटीआई-भाषा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'महबूब खान के रिकॉर्डिस्ट पांडू दादा के साथ जब मैं 'आ अब लौट चले' में एक लेखक के तौर पर काम कर रहा था तो उन्होंने मुझे बताया कि जब 'मदर इंडिया' में बिरजू का किरदार पहले जगदीप भाई निभाने वाले थे। मैं यह सुनकर चौंक गया।' 

इसलिए सुनील दत्त को मिला था रोल

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

जगदीप ने अभिनेत्री नरगिस अभिनीत इस फिल्म में कुछ दिन शूटिंग भी की लेकिन निर्देशक महबूब खान को लगा कि उनके अंदर किरदार वाला गुस्सा नहीं आ रहा है। इसके बाद दत्त इस फिल्म में आए। जाफरी ने कहा, 'जब मैंने जगदीप भाई से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें न केवल यह किरदार मिला था बल्कि उन्होंने कुछ दिन तक इसकी शूटिंग भी की। लेकिन महबूब खान को लगा कि उनके चेहरे पर वह गुस्सा नहीं आ रहा है और इसके बाद सुनील दत्त को लिया गया।' 

सूरमा भोपाली किरदार से हुए मशहूर

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

उन्होंने कहा, 'कोई कभी विश्वास नहीं करेगा कि जगदीप भाई को पहले बिरजू का किरदार दिया गया था। मैं इस बात को रिकॉर्ड करना चाहता था। लेकिन दुख की बात है कि अब वह हमारे बीच नहीं हैं।' फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली का किरदार अदा करने के लिए मशहूर जगदीप का 81 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। 

काम से ऊपर था दोनों का रिश्ता

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

जाफरी ने कहा कि वह अभिनेता से पहली बार साल 1988 में तब मिले थे जब वह 'सूरमा भोपाली' की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका संबंध अभिनेता के साथ काम से ऊपर था। उन्होंने कहा कि जगदीप काफी गर्मजोशी से भरे और प्यारे इंसान थे और फिल्मों में भले ही उनकी छवि हास्य कलाकार की रही हो लेकिन वास्तविक जीवन में वह गंभीर और विचारशील व्यक्ति थे।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Jagdeep was first cast to play Birju in Mother India instead of Sunil Dutt

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे