तो अब यह तय है कि बॉलीवुड की सनसनी जैकलीन फर्नांडीज तेलुगू फिल्म में सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ फिल्म करने जा रही हैं. फिल्म का डायरेक्शन कृष (मणिकर्णिका) जगरलामुंडी कर रहे हैं. यह फिल्म ऐतिहासिक और परिधानों से सजी हुई फिल्म होगी.
जैकलीन के लिए ऐतिहासिक फिल्म करने का यह पहला ही अनुभव होगा. जैकलीन ने हैदराबाद जाकर पवन कल्याण और कृष से मुलाकात कर ली है. उनकी फीस, शेड्यूल से लेकर सबकुछ एक ही मीटिंग में फाइनल हो गया. उल्लेखनीय है कि पवन कल्याण लंबे अरसे के बाद राजनीति से कुछ वक्त निकालकर फिल्मों में लौट रहे हैं.
उनका जैकलीन के साथ बेहद आलीशान सेट पर सेमी-क्लासिकल डांस फिल्म का मुख्य आकर्षण होगा. वेस्टर्न डांस करने वाली जैकलीन के लिए यह भी पहला ही अनुभव होगा. फिल्म के डायलॉग्स तेलुगू में नहीं बोलने जा रही जैकलीन फिर भी बेसिक तेलुगू सीख रही हैं.