बॉलीवुड में फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट की हमशक्ल की फोटो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। अब जैकलीन फर्नांडिस की हमशक्ल छाई हुई है।
खुद जैकलीन ने अपनी हमशक्ल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जैकलीन की इस हमशक्ल का नाम अमांडा सेर्नी है। जैक ने अमांडा से भारत आने की रिक्वेस्ट भी की। ऐसे में अब अमांडा ने उनकी रिक्वेस्ट मान लिया है और वो मुंबई पहुंच गई हैं।
अमांडा यूट्यूब फैनफेस्ट के लिए मुंबई में है, जो कि 30 मार्च को होना है जहां उनका शो है। ये एक्ट्रेस काफी हद तक जैकलीन से मिलती है। अगर फोटो को एक दम से देखा जाए तो ये हूबहू जैक जैसी ही लग रही हैं। jacqueline fernandez s lookalike amanda
जैकलीन अपनी और अमांडा की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि हम दोनों को यकीन है कि हम जन्म लेने के बाद बिछड़ गए थे। फोटोज मे दोनों की खास केमिस्ट्री देखने को मिली थी।
आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में अमांडा और जैकलीन की कई सारी फोटोज वायरल हुई थीं। जैकलीन और अमांडा दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद फोटोज सामने आई थी।