जैकी श्रॉफ का दावा, अनिल कपूर को मारे हैं 17 थप्पड़

By IANS | Updated: March 1, 2018 15:31 IST2018-03-01T15:31:53+5:302018-03-01T15:31:53+5:30

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने वर्ष 1989 की फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग के दौरान का एक खुलासा किया है।

Jackie Shroff raises 17 slabs to Anil Kapoor | जैकी श्रॉफ का दावा, अनिल कपूर को मारे हैं 17 थप्पड़

जैकी श्रॉफ का दावा, अनिल कपूर को मारे हैं 17 थप्पड़

मुंबई,( 1 मार्च ): अभिनेता जैकी श्रॉफ ने वर्ष 1989 की फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग के दौरान का एक खुलासा किया है। हाल ही में उन्होंने बात करते हुए कहा कि  फिल्म  के दौरान उन्होंने सह-कलाकार अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ जड़े थे।

 एक बयान के मुताबिक, कलर्स इनफिनिटी चैनल पर 'बीएफएफस विद वोग' के आगामी एपिसोड में जैकी से अनिल के साथ काम के अनुभव के बारे में पूछा गया था।

जवाब में उन्होंने अनिल को थप्पड़ मारने वाले एक दृश्य का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा सीन से संतुष्ट थे लेकिन अनिल लगातार रीटेक कराते रहे क्योंकि वह सब कुछ एकदम सही चाहते थे।

जैकी ने कहा, "मैंने उन्हें 17 चांटे जड़े, लेकिन यह इतने जोरदार नहीं थे कि वह (अनिल) गिर जाते। दोनों अभिनेता 'राम लखन', '1942: अ लव स्टोरी' और 'कभी ना कभी' फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं।
 

Web Title: Jackie Shroff raises 17 slabs to Anil Kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे