बंटी बबली के सीक्वली की तैयारी हुई शुरू, रानी अभिषेक नहीं ये जोड़ी बनेगी 'बंटी बबली'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 5, 2019 16:39 IST2019-06-05T16:39:11+5:302019-06-05T16:39:45+5:30

खबर के अनुसार 'बंटी और बबली अगेन' के मुख्य सितारों की भूमिका में इस बार अभिषेक और रानी नजर नहीं आएंगे। बल्कि इस बार फिल्म में ईशान और जाह्नवी को लीड रोल में लिया जाएगा।

ishaan khatter and janhvi kapoor may cast in bunty aur babli again | बंटी बबली के सीक्वली की तैयारी हुई शुरू, रानी अभिषेक नहीं ये जोड़ी बनेगी 'बंटी बबली'

बंटी बबली के सीक्वली की तैयारी हुई शुरू, रानी अभिषेक नहीं ये जोड़ी बनेगी 'बंटी बबली'

अभिषेक बच्चन-रानी मुखर्जी की 2005 की स्टारर फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म के सीक्वल का नाम 'बंटी और बबली अगेन' होगा। लेकिन फिल्म में रानी अभिषेक की जगह धड़क स्टार्स जाह्ववी कपूर और ईशान खट्टर नजर आने वाले हैं।

 वेबसाइट पीपिंगमून डॉट कॉम की खबर के अनुसार 'बंटी और बबली अगेन' के मुख्य सितारों की भूमिका में इस बार अभिषेक और रानी नजर नहीं आएंगे। बल्कि इस बार फिल्म में ईशान और जाह्नवी को लीड रोल में लिया जाएगा।

इस फिल्‍म को रिलीज हुए 14 साल हो चुके हैं। फिल्‍म में अभिषेक और रानी ने बंटी और बबली की भूमिका निभाई थी। उस वक्त रानी और अभिषेक ने अपने रोल के साथ ईमानदारी निभाई थी। इसलिये सीक्वल में देखना होगा कि जाह्नवी कपूर और ईशान को लीड एक्‍टर्स के तौर पर कास्‍ट किया जाता है तो कितना फिट बैठते हैं।

 चर्चा यह भी है कि दोनों को फिल्‍म में कैमियो के तौर पर भी देखा जा सकता है। हालांकि दोनों के नामों पर अभी केवल चर्चा ऐसे में अलग ये दोनों रानी और अभिषेक की जगह लेते हैं तो देखना होगा कि फिल्म में ईशान जाह्नवी कितना इंसाफ कर पाते हैं।

Web Title: ishaan khatter and janhvi kapoor may cast in bunty aur babli again

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे