VIDEO: एक्टिंग में माहिर इरफान खान ने पहली फिल्म में साबित कर दिया था अपना हुनर, 'सलाम बॉम्बे' का वीडियो वायरल

By अमित कुमार | Updated: April 29, 2020 18:20 IST2020-04-29T18:20:44+5:302020-04-29T18:20:44+5:30

इरफान खान को मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था। उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं।

Irrfan made his first screen debut was in Salaam Bombay video viral | VIDEO: एक्टिंग में माहिर इरफान खान ने पहली फिल्म में साबित कर दिया था अपना हुनर, 'सलाम बॉम्बे' का वीडियो वायरल

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlights 2020 में इरफान खान ने ‘अंग्रेजी मीडियम’ से बड़े पर्दे पर वापसी की जो कि उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई।अपनी एक्टिंग से कई फिल्मों में इरफान ने साबित किया कि वह हर रोल को परफेक्ट तरीके से निभाने की काबिलियत रखते हैं।

एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। साल 2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। लंदन में उनका इलाज चल रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद वह भारत वापस आ गए थे। मंगलवार को अचानक अनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई, जिसके बाद वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट हो गए। 

किसी ने शायद ही सोचा होगा कि इरफान खान अगले दिन ही इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। फैंस के लिए इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल था, लेकिन बुधवार को उनकी मौत की खबर ने चारोंतरफ शोक लहर पसार दी। अपनी एक्टिंग से कई फिल्मों में इरफान ने साबित किया कि वह हर रोल को परफेक्ट तरीके से निभाने की काबिलियत रखते हैं।

इरफान की मौत के बाद 'सलाम बॉम्बे' फिल्म का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें छोटे से रोल में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से जान फूंकने का काम किया। यह फिल्म उनकी डेब्यू थी, लेकिन अपनी डॉयलोग डिलेवरी से उन्होंने यह जाहिर नहीं होने दिया। इरफान के करियर में पान सिंह तोमर, मकबूल, हासिल, पीकू, हिंदी मीडियम, अंग्रेजी मिडियम जैसी फिल्में यादगार रही।

 2020 में उन्होंने ‘अंग्रेजी मीडियम’ से बड़े पर्दे पर वापसी की जो कि उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई। अभिनेता ने दिए अपने आखिरी इंटरव्यू में कहा था कि इस प्रतिकूल स्थिति में प्रशंसकों का प्यार एक वरदान की तरह है। उन्होंने कहा था, ‘‘ दुआएं और विपत्तियां साथ-साथ चलती हैं...मैंने सुना था और मैंने जब यह मेरे साथ हुआ तो मैंने इसका अनुभव भी किया।’’

Web Title: Irrfan made his first screen debut was in Salaam Bombay video viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे