दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए इरफ़ान खान के बेटे बाबिल, कहा- मैं रोना नहीं चाहता, बाबा उनको हैरानी की नज़र से...

By अनिल शर्मा | Updated: July 10, 2021 14:22 IST2021-07-10T14:06:00+5:302021-07-10T14:22:42+5:30

बाबिल को जब दिलीप कुमार के निधन की खबर मिली वे अपने फार्महाउस पर 'काला' की तैयारी कर रहे थे। हालांकि जैसे तैसे वे अपने आदर्श एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई लौटे।

Irrfan Khan son Babil became emotional remembering Dilip Kumar | दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए इरफ़ान खान के बेटे बाबिल, कहा- मैं रोना नहीं चाहता, बाबा उनको हैरानी की नज़र से...

दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए इरफ़ान खान के बेटे बाबिल, कहा- मैं रोना नहीं चाहता, बाबा उनको हैरानी की नज़र से...

Highlightsइरफान खान के बेटे बाबिल ने दिलीप कुमार को याद कर भावुक नोट लिखा हैनोट के साथ बाबिल ने दिलीप कुमार द्वारा साइन की हुई उनकी आत्मकथा की तस्वीरें साझा की हैबाबिल ने कहा है कि उनके पिता दिलीप कुमार को हैरानी से देखा करते थे

बॉलीवुड के लीजेंड दिलीप कुमार के निधन के बाद हर कोई अपने तरीके से उन्हें याद कर रहा है। इस बीच दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल ने दिलीप कुमार को याद करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। बाबिल ने यह नोट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

बाबिल ने पोस्ट में लिखा है कि वे अपने समय से आगे थे। बाबिल ने ये भी बताया है कि उनके बाबा (इरफान खान) दिलीप कुमार को हैरानी से देखा करते थे। इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार की हस्ताक्षरित आत्मकथा की तस्वीरें साझा करते हुए बाबिल ने कहा, 1949 की फिल्म अंदाज़ देखने के बाद 'पहली बार (उन्हें) दिलीप साहब से प्यार हो गया।

बाबिल को जब दिलीप कुमार के निधन की खबर मिली वे अपने फार्महाउस पर 'काला' की तैयारी कर रहे थे। हालांकि जैसे तैसे वे अपने आदर्श एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई लौटे। बाबिल ने कहा कि बाबा दिलीप साहब को हैरानी से देखते थे। बाबिल के मुताबिक ऐसा कुछ ही बार हुआ है जब इरफान की नजरें उनपर से हटी हों।

बाबिल ने दिलीप कुमार को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया और लिखा- बहुत बहुत धन्यवाद दिलीप साहब, आप अपने समय से काफी आगे थे। जब हमें उनके द्वारा हस्ताक्षरित उनकी आत्मकथा की प्रति मिली, तो बाबा और मैं बहुत ज्यादा अभिभूत थे। बाबिल ने दिलीप कुमार के अभिनय को लेकर कहा- 'अभिनय' को ईमानदारी से लागू करने के शिल्प में आपके अपार योगदान के लिए धन्यवाद। मैं अभी रोना नहीं चाहता।

Web Title: Irrfan Khan son Babil became emotional remembering Dilip Kumar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे