मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में दफनाया गया इरफान खान का पार्थिव शरीर, बेटों ने किया अंतिम संस्कार
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 29, 2020 16:36 IST2020-04-29T16:36:49+5:302020-04-29T16:36:49+5:30
इरफान खान का पार्थिव शरीर आज दोपहर 3 बजे मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में दफनाया गया। इरफान खान के बेटे बाबिल और अयान ने उनका अंतिम संस्कार किया।

(फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के पार्थिव शरीर को मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में आज दोपहर 3 बजे दफनाया गया। इस दौरान उनके रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद थे। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फैंस उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इरफान खान के बेटे बाबिल और अयान ने उनका अंतिम संस्कार किया। इरफान खान ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कोलन इंफेक्शन का इलाज चल रहा था। उनकी मंगलवार (28 अप्रैल) को अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इरफान को बचाया नहीं जा सका।
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे इरफान खान
बता दें कि साल 2018 में इरफान खान अपना इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे। दरअसल, वो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे। फिलहाल, इतनी जल्दी इरफान के अलविदा कह देने से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस भी शोक में डूबे हुए हैं। इरफान खान की जबरदस्त फैन फ़ॉलोइंग है क्योंकि उन्होंने अपनी बेजोड़ एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना लिया था।
मालूम हो, विदेश से अपना इलाज कराने के बाद जब इरफान वापस देश लौटे थे, तब उन्होंने अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) में काम किया। ये उनकी आखिरी फिल्म है। जब इस फिल्म की शूटिंग में सब व्यस्त थे, तब किसी को नहीं पता था कि ये इरफान खान के जीवन की आखिरी फिल्म होगी। इस फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर खान, डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शोरे और राधिका मदान ने काम किया था।
कई सेलेब्स ने दी इरफान को श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर इरफान खान के निधन की सूचना सामने आने के बाद कई सेलेब्स लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर परेश रावल तक हर किसी ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी है।