Interrogation film: अंत बांधे रखने वाली एक बेहद रोचक सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म है 'इंटरोगेशन'
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2025 16:05 IST2025-06-02T16:02:56+5:302025-06-02T16:05:05+5:30
फ़िल्म का यह अनूठा पक्ष फ़िल्म को एक मर्डर मिस्ट्री के तौर पर फ़िल्म 'इंटरोगेशन' को कई मायनों में अलग और नायाब ठहराता है.

file photo
अगर हत्या के संदेह में पूछताछ करने के दौरान जुर्म से इनकार करने की बजाय पकड़ा गया हरेक आरोपी आरोप से इनकार करने की बजाय ख़ुद को ही क़त्ल का ज़िम्मेदार ठहराए तो इसे आप क्या कहेंगे? यकीनन, हत्या की तहकीकात करने वाले पुलिस अफ़सरों की तरह ही आपको भी चक्कर आने लगेगा और आप सोच में पड़ जाएंगे कि आख़िर ये क्या माजरा है और दावा करने वाले ऐसे सभी लोगों में आख़िरकार ख़ूनी कौन है? ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है फ़िल्म 'इंटरोगेशन' में जब एक रिटायर्ड जज की हत्या के बाद पकड़े गये चार अलग-अलग आरोपी ख़ुद को बेगुनाह बताये जाने की बजाय ख़ुद को हत्यारा ठहराने लगते हैं. फ़िल्म का यह अनूठा पक्ष फ़िल्म को एक मर्डर मिस्ट्री के तौर पर फ़िल्म 'इंटरोगेशन' को कई मायनों में अलग और नायाब ठहराता है.
ज़ी5 पर रिलीज़ हुई 'इंटरोगेशन' ना केवल फ़िल्म में आने वाले तमाम ट्विस्ट ऐंड टर्न्स के लिहाज़ से काफ़ी अलग किस्म की एक बेहद दिलचस्प फ़िल्म है, बल्कि लेखन, निर्देशन, सिनेमाटोग्राफ़ी, प्रोडक्शन वैल्यू के स्तर पर भी एक अनोखी और बढ़िया फ़िल्म है. एक ऐसी शानदार और मनोरंजक फ़िल्म जो अंत तक दर्शकों को बांधे रखने में पूरी तरह से सफ़ल साबित होती है.
एक पूर्व जज की संदेहास्पद हालत में मौत के बाद होने वाली पूछताछ और पूछताछ के बाद सुलझने की बजाय और उलझने वाली गुत्थी के ज़रिए निर्देशक ने एक ऐसी कहानी को बढ़िया तरीके से कहानी में गूंथा है कि देखने वाला हर दर्शक हैरान हुए बग़ैर नहीं रह पाएगा.
फ़िल्म 'इंटरोगेशन' में डेब्यूटंट मनु सिंह से लेकर दर्शन ज़रीवाला अभिमन्यु सिंह, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, गिरीश कुलकर्णी, ऋतुजा शिंदे कुंवर, प्रागी आर्य तक सभी कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. सभी कलाकारों का फ़िल्म में अंदाज़-ए-बयां कुछ ऐसा है कि हरेक एक्टर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होता है.
मगर सभी कलाकारों के बीच अभिनेता मनु सिंह की अलग से तारीफ़ करना लाज़मी है क्योंकि ये ना सिर्फ़ उनकी पहली फ़ीचर फ़िल्म है, बल्कि पहली फ़िल्म होने के बावजूद एक सशक्त अभिनेता के तौर पर मनु सिंह विशेष रूप से प्रभावित करते हैं. अपनी पहली ही फ़िल्म से मनु सिंह आश्वस्त करते हैं कि एक कलाकार के रूप में वे एक लम्बी पारी खेलने के लिए सिनेमा के मैदान में उतरे हैं.
ख़ैर, अजॉय वर्मा राजा के सशक्त निर्देशन में बनी फ़िल्म 'इंटरोगेशन' एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म है जिसका नयापन आपके दिल को गहरे तक प्रभावित करेगा और आप रहस्य-रोमांच के नाम पर एक बेहद किस्म की फ़िल्म देखने के एहसास से भर उठेंगे. गीत-संगीत और संपादन की कुछ ख़ामियों के बावजूद ज़ी5 पर रिलीज़ हुई इस बेहद रोचक फ़िल्म को हर हाल में देखा जाना चाहिए.
Interrogation film:
कलाकार : मनु सिंह, दर्शन ज़रीवाला अभिमन्यु सिंह, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, गिरीश कुलकर्णी, ऋतुजा शिंदे कुंवर प्रागी आर्य
निर्देशक : अजॉय वर्मा राजा
निर्माता : पीयूश दिनेश गुप्ता, कुंवर प्रगी आर्य, इंदरवीर
लेखक : सानिल कोकाटे, हर्ष शाह, अजॉय वर्मा राजा
रेटिंग : 4 स्टार
