वुमेन्स डे पर सितारों के संग हजारो रंग, इस अंदाज में सेलेब आए सोशल मीडिया पर नजर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 9, 2019 08:43 AM2019-03-09T08:43:53+5:302019-03-09T08:43:53+5:30

बॉलीवुड सितारे हर पर्व, त्यौहार, दिनविशेष को बड़े ही उत्साह से मनाते हैं

international womens day 2019 amitabh bachchan mahesh babu bollywood celebrity | वुमेन्स डे पर सितारों के संग हजारो रंग, इस अंदाज में सेलेब आए सोशल मीडिया पर नजर

वुमेन्स डे पर सितारों के संग हजारो रंग, इस अंदाज में सेलेब आए सोशल मीडिया पर नजर

बॉलीवुड सितारे हर पर्व, त्यौहार, दिनविशेष को बड़े ही उत्साह से मनाते हैं. उन्होंने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी अपने खास अंदाज में मनाया. इस मौके पर सितारों ने महिलाओं का शान और सम्मान में सुबह से ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शुभकामनाएं दी.

कई सितारे इस दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. आइए देखते हैं वुमेंस डे के रंग, सितारों के संग.... दोनों मांओं के साथ सल्लू ने किया प्यारा पोस्ट अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर एक बेहद ही खूबसूरत-सा पोस्ट किया और वुमेन्स डे की बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर अपनी दोनों मांओं- सलमा खान और हेलन के साथ एक बेहद ही प्यारी फोटो शेयर की है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए सल्लू ने लिखा, ''हैप्पी वुमेन्स डे.'' सलमान अपने माता-पिता के बेहद करीब हैं.

वह अपनी मां सलमा का जितना ख्याल रखते हैं उतना ही हेलन का भी रखते हैं. सलमान अपनी जिंदगी के अहम फैसले लेने से पहले अपने पैरेंट्स की सहमति जरूर लेते हैं. इंटरनेशनल स्टार्स के संग दिखीं ऋचा ऋचा चड्ढा महिला दिवस के एक खास वीडियो में अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों- जैसे ग्रैमी विजेता मैरी जे ब्लिज, दुआ लीपा और एड शीरन के साथ नजर आई हैं. अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) द सर्किल के नेतृत्व में यह पहल शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में समान महिला अधिकारों की कमी के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करना है. इस वीडियो में ये कलाकार महिलाओं के प्रतिनिधित्व और अधिकारों की कमी की वास्तविकता के आंकड़े दिखाती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो का हिस्सा बनकर उत्साहित ऋचा ने कहा, ''पिछले साल एक सर्वेक्षण में दावा किया गया था कि भारत महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित जगह है और मैं वास्तव में शर्मिंदा थीं. लेकिन मैं दूसरे सर्वेक्षण को पढ़कर अधिक परेशान थी, जिसमें 42 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि उन्हें लगता है कि पीटा जाना (घरेलू हिंसा) ठीक है. अगर हम एक देश के रूप में वास्तविक रूप से प्रगति कर रहे हैं तो मानसिकता में व्यापक बदलाव की आवश्यकता है. मैं आभारी हूं कि वीडियो में भारत का भी प्रतिनिधित्व होगा.''

क्वीन बोलीं, खुद पर विश्वास रखें अपनी बेबाकी और बिंदासपन के लिए मशहूर बॉलीवुड क्वीन कंगना रणावत ने इंटरनेशनल वुमेन्स डे पर महिलाओं को खास बधाई संदेश दिया है. उन्होंने कहा, ''महिलाएं उतनी ही सशक्त हैं, जितना वह खुद को मानती हैं. यदि आप इस बात में विश्वास नहीं रखती कि आप समान हैं तो विश्वास रखें, इस पर कोई और विश्वास नहीं रखेगा कि आप समान हैं.'' महिला दिवस के खास मौके पर कंगना ने अपनी फिल्म 'पंगा' की रिलीज डेट भी घोषित कर दी. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कंगना कबड्डी प्लेयर के रोल में नजर आएंगी. इसमें नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा भी अहम किरदार निभा रही हैं. अपने हर एक रूप से करें प्यार : विद्या विद्या बालन ने महिला दिवस के मौके पर बेहद अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर अपने आप में काफी कुछ बयां करती है लेकिन विद्या ने इसके साथ एक बेहद बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ''आपको, मुझे और सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं. ये समय अपने आप को निखारने का है. यदि आपने ऐसा पहले कभी नहीं किया तो आज से शुरू करें. ये वक्त है खुद से प्यार करने का, अपने दिमाग, आत्मा और शरीर से प्यार करिए. खुद से प्यार करने के लिए पतले होने का या गोरे होने का, हॉट होने का या स्मार्ट होने का इंतजार न करें. इसके लिए आपको और अमीर होने या सक्सेसफुल होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. ये वक्त यह समझने का है कि खुद से प्यार करने के लिए आपको इनमें से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. आप आज ही सबसे बेस्ट हैं. आप आज, कल और आने वाले कल में हमेशा ही बेहतरीन हैं. आपको किसी और से अपना कम्पेरिजन करने की जरूरत नहीं है, व्यक्तिगत समाज में कोई बेस्ट कैसे हो सकता है. ये तस्वीर मुझे बहुत इंस्पायरिंग लगी.''

खिलाड़ी ने महिलाओं संग चलाई बाइक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे. उन्होंने मासिक धर्म को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर महिलाओं को जागरूक करने के लिए 'रन फॉर नाइन' को हरी झंडी दिखाई. सहारा सिटी में आयोजित इस दौड़ में उन्होंने खुद भी हिस्सा लिया. इसके बाद अक्षय ने महिलाओं के साथ बाइक चला कर भी खास संदेश दिया. 'रन फॉर नाइन' अपनी तरह की पहली ऐसी मुहिम है, जो लखनऊ सहित देश के अन्य शहरों को मासिक धर्म स्वच्छता और उसकी भ्रांतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से चलाई जाती है. भावुक हुईं प्रियंका ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को विश करते हुए काफी भावुक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. प्रियंका ने पोस्ट में बताया कि जिस क्षण वह बम्बल के संस्थापक व्हिटनी सर्का से 2017 में मिली, उन्हें यकीन था कि इस सोशल नेटवर्क को भारत लाना चाहिए, लेकिन कुछ न्यूजलेयर के अनुसार भारतीय महिलाएं इसके लिए तैयार नहीं हैं. उन्हें विश्वास नहीं था कि वह एक ऐप्प के जरिए सभी के साथ जुड़ पाएंगे. लेकिन कई महिलाएं इससे जुड़ीं.'' बता दें कि इस ऐप्प पर अब 15 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं. यह ऐप्प सिर्फ डेटिंग के लिए नहीं बल्किअन्य कई चीजों के लिए है.''

Web Title: international womens day 2019 amitabh bachchan mahesh babu bollywood celebrity

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे