'इंदू की जवानी' फिल्म के निर्माता रयान इवान स्टीफन का कोरोना से निधन, फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक

By दीप्ती कुमारी | Published: May 30, 2021 12:50 PM2021-05-30T12:50:47+5:302021-05-30T12:50:47+5:30

'इंदु की जवानी' और 'देवी' जैसी फिल्मों के निर्माता रयान इवान स्टीफन का कोरोना के कारण निधन हो गया है। उनके निधन पर कई फिल्मी हस्तियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

indoo ki jawani devi producer ryan stephen dies kiara advani varun dhawan and others mourn the loss | 'इंदू की जवानी' फिल्म के निर्माता रयान इवान स्टीफन का कोरोना से निधन, फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsइंदु की जवानी और देवी जैसी फिल्मों के निर्माता रयान इवान स्टीफन का निधनकोरोना संक्रमण से पीड़ित थे रयानफिल्मी हस्तियों ने दी शोकपूर्ण श्रद्धांजलि

मुंबई: 'इंदु की जवानी' और देवी जैसी फिल्मों के निर्माता रयान इवान स्टीफन का कोरोना के कारण  निधन हो गया है। उनके निधन पर कियारा आडवाणी, वरुण धवन, मनोज बाजपाई , दीया मिर्जा और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने शोक जताया है ।  एक्टर वरूण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'RIP रयान' । वहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने लिखा, 'हमारा सबसे अच्छा दोस्त चला गया ।' 

मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया, 'रयान जैसे अच्छे इंसान को जानने वाले सभी लोगों के लिए यह चौंकाने वाली खबर है । वाकई, यह सच रही हो सकता । मैं आपको याद करूंगा मेरे दोस्त रयान ।' मनोज बाजपेयी ने सुपर्णा वर्मा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

वहीं सुपर्णा ने लिखा, ' जीवन क्रूर है लेकिन आप दयालु थे । एक क्रूर  दुनिया में आपके साथ के लिए धन्यवाद । मुझे खुशी है कि हमने कुछ कहानियों पर साथ काम किया । उन्हें लिखने आपकी वजह से खुशी थी । आप अपने पीछे बहुत लोगों  को छोड़ गए जो आपसे प्यार करते हैं । ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे ।

वही दीया मिर्जा ने ट्वीट किया, 'यह दिल को तोड़ने वाली खबर है । सबसे अच्छे इंसानों में से जिसे मैं जानती थी।' फरहान अख्तर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'रयान के निधन के बारे में सुनकर दुखी और स्तबध हूं । बहुत जल्दी चले गए आप ।  उनके परिवार के प्रति संवेदना।'

रयान स्टीफन ने  एक फिल्म पत्रिका के साथ एक क्लब रिपोर्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया । उन्होंने शोटाइम और स्टारडस्ट जैसे प्रकाशन के साथ काम किया है और यहां तक कि उन्होंने वेब पोर्टल मजा मीडिया पर एक सलाहकार के रूप में भी काम किया । उन्होंने जिस्म, पाप , रोग और एलओसी जैसी फिल्मों के लिए पीआर प्रतिनिधि के रूप में भी काम किया ।
 

Web Title: indoo ki jawani devi producer ryan stephen dies kiara advani varun dhawan and others mourn the loss

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे