नवाब मलिक के आरोपों के जवाब में वानखेड़े की पत्नी ने साझा की लंच की तस्वीर, कहा- 190 रुपए में दाल मखनी मंगाई

By अनिल शर्मा | Published: November 3, 2021 08:23 AM2021-11-03T08:23:52+5:302021-11-03T08:41:10+5:30

वानखेड़े की पत्नी व अभिनेत्री क्रांति रेडकर ने ट्वीट में लिखा- हमारे पास दोपहर के भोजन के लिए दाल मखनी और जीरा चावल थे, जीरा चावल घर का बना था, दाल मखनी बाहर से मंगवाई गई थी, जिसकी कीमत 190 रुपये थी...

in response to the allegations of nawab malik Wankhede wife kranti redkar shared the picture of lunch ordered dal makhani for Rs 190 | नवाब मलिक के आरोपों के जवाब में वानखेड़े की पत्नी ने साझा की लंच की तस्वीर, कहा- 190 रुपए में दाल मखनी मंगाई

नवाब मलिक के आरोपों के जवाब में वानखेड़े की पत्नी ने साझा की लंच की तस्वीर, कहा- 190 रुपए में दाल मखनी मंगाई

Highlightsनवाब मलिक के आरोपों के बाद तस्वीर शेयर करते हुए वानखेड़े की पत्नी ने लंच की तस्वीर साझा कीवानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने तंज भी कसा और कहा कि हमने कुछ ऐसा खा लिया जो एक सरकारी अधिकारी के परिवार को नहीं खाना चाहिए

मुंबईः महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोप 'एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े 2.5 लाख रुपए के जूते और हजारों रुपए की शर्ट पहनते हैं' के जवाब में पत्नी क्रांति रेडकर ने लंच की तस्वीरें शेयर की हैं। लंच की तस्वीरों के साथ क्रांति रेडकर ने नवाब मलिक के उपर तंज भी कसा है। क्रांति ने दाल मखनी की तस्वीर साझा की और कहा कि हमने कुछ ऐसा खाना खा लिया जो एक सरकारी अधिकारी के परिवार को नहीं खाना चाहिए।

वानखेड़े की पत्नी व अभिनेत्री क्रांति रेडकर ने ट्वीट में लिखा- हमारे पास दोपहर के भोजन के लिए दाल मखनी और जीरा चावल थे, जीरा चावल घर का बना था, दाल मखनी बाहर से मंगवाई गई थी, जिसकी कीमत 190 रुपये थी। मीडिया को सबूतों के साथ सूचित करना, अगर कोई कल सुबह आरोप लगाता है कि हमने कुछ खाना खाया है जो एक सरकारी अधिकारी के परिवार को नहीं खाना चाहिए।

गौरतलब है कि मंगलवार एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अपने नए दावे में कहा था-  वानखेड़े की कमीज 1000-500 रुपये से महंगी नहीं होती लेकिन समीर वानखेड़े की कमीज 70 हजार रुपये की क्यों होती है? हर दिन नया कपड़ा पहनकर क्यों आते हैं? मोदी साहब से भी आगे निकल गए। पैंट लाख रुपये की, पट्टा (बेल्ट) दो लाख का, जूता ढाई लाख का, घड़ी पचास लाख की। जिस तरह के कपड़े उन्होंने इन तमाम दिनों में पहने उसकी कीमत ही पांच-दस करोड़ रुपये की है।

मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है। उन्हें कम ज्ञान है और उन्हें इन बातों का पता लगाना चाहिए। वानखेड़े ने आगे कहा, हमें जाल में फंसाने की कोशिश करने वाले लोगों ने हमारे खिलाफ मुंबई पुलिस में फर्जी शिकायत की थी जिसका कुछ भी नतीजा नहीं निकला। उसके बाद ड्रग पेडलर्स ने मेरे परिवार को फंसाने की कोशिश की। ऐसी कोशिशें चल रही हैं, इनके पीछे ड्रग्स माफिया है।

Web Title: in response to the allegations of nawab malik Wankhede wife kranti redkar shared the picture of lunch ordered dal makhani for Rs 190

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे