सैफ अली खान इन दिनो अपनी वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स सीजन 2 को लेकर चर्चा में हैं। बीते साल सैफ अली और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अब सैफ के बेटे के डेब्यू की खबरें सामने आ रही हैं।
सैफ अली खाम के बेटे इब्राहिम आए दिन मीडिया की कैद में आ ही जाते हैं। जिसके बाद से उनके बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। ऐसे में पापा सैफ ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा है कि उसको डेब्यू करना चाहिए। उसके लुक्स भी काफी अच्छे हैं।
सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 में नजर आएंगे। इस वेबसीरीज में सैफ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कल्कि कोचलिन और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे।
इतना ही नहीं सैफ सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजीः द अनसंग वॉरियर’ में नजर आएंगे। जिसमें सैफ अली खान उदयभान राठौड़ के किरदार में दिखाई देंगे।